Hindi

वजन कम पर भारीपन ज्यादा, डेलीयूज पर खरीदें 6 Gold Earrings Design

Hindi

महिलाओं के लिए सोने की बालियां

Gold Rate 1 लाख के करीब है। ऐसे में भारी नहीं बल्कि डेलीयूज के लिए छोटे क्लासिक डिजाइन वाले गोल्ड इयररिंग्स खरीद सकती हैं। इसे आप हर रोज पहनने के अलावा ऑफिस के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड इयररिंग्स

डिजाइन से ज्यादा मजबूती चाहिए तो टॉप्स स्टाइल पर इस तरह के गोल्ड इयररिंग्स खरीदें। यहां पर कमल आकार के साथ जालीदार डिजाइन और लटकन लगी है जो शानदार लग रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेस्ट गोल्ड इयररिंग्स

छोटे नग+गोल्ड के कॉम्बिनेशन में सिंपल स्टड स्टाइल इयररिंग्स ग्लैमरस लुक देते है। ये वजन में हल्के होते हैं। जिसे आप डेलीवियर में पहन सकती हैं।  

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट गोल्ड इयररिंग्स डिज़ाइन

पार्टी-फंक्शन के लिए गोल्ड इयररिंग्स चाहिए तो छोटे-छोटी सोने की मीतो पर ऐसी पान शेप सोने के बाले खरीदें। ये 7-9 ग्राम में बनकर आराम से तैयार हो जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

छोटे गोल्ड इयररिंग्स की कीमत

छोटे या मीडियम साइज पर ये लटकन वाले हूप्स इयररिंग्स चेहरे बेस्ट फ्रेम देते हैं। डेलीयूज के लिए ऐसे इयररिंग्स कंफर्ट के साथ ट्रेंडी और क्लासिक लगते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

महिलाओं के लिए स्टाइलिश गोल्ड इयररिंग्स

ज्यामिति आकार के ये गोल्ड इयररिंग्स पहनकर आप रानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली हैं। ये नग-प्योर गोल्ड में मिल जाएंगे। हालांकि इन्हें खरीदने के लिए पैसे ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे।

Image credits: Pinterest

कम वजन में ज्यादा स्टाइल, देखें 5-8 ग्राम सोने की अंगूठी

Ambani's सी दिखेंगी रईस, Gold छोड़ पहनें 5 Emerald Stone Rings

नहीं है High बजट, तो Vatsavitri पर बीवी को दें Small Vati Mangalsutra

द्वार में बहू का स्वागत नहीं पड़ेगा हल्का! मुंह दिखाई में दें 5 g की GOLD ड्रॉप इयररिंग्स