
Sui Dhaga Earrings Design: आजकल बाजार में ज्वेलरी की ढेरों वैरायटी मौजूद हैं, जो बजट फ्रेंडली होने के साथ चार्मिंग लुक देती हैं। आप भी फेस्टिव सीजन पर खूबसूरत लगना चाहती हैं, तो हम आपक लिए लेकर आए हैं गोल्ड जैसे दिखने वाले आर्टिफिशियल सुई धागा इयररिंग्स। जिन्हें इस वक्त Flipkart सेल से सस्ते में खरीदा जा सकता है। चलिए जानते हैं उन ऑफर्स के बारे में जो आपको परी जैसा लुक देने में कमी नहीं रखेंगे।
झुमकी स्टाइल ऐसी गोल्ड प्लेटड सुई धागा इयररिंग्स भड़कीला लुक देने के साथ एथनिक आउटफिट के साथ खूबसूरत लगते है। ये डिजाइन सोने पर बनवाना आसान नहीं है। ऐसे में आप आर्टिफिशयल पैटर्न वाला ऐसा खूबसूरत डिजाइन चुन सकती है। फ्लिपकार्ट से इसे 83% ऑफर के बाद 145 रुपए में खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Oxidise Earrings: 84% तक ऑफ में खरीदें ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स, दिवाली में जमेंगी खूब
899 रुपए की कीमत पर आने वाले ऐसे लॉन्ग सुई धागा इयररिंग्स डेली वियर के लिए परफेक्ट है। आप इसे सूट या ऑफिस वियर आउटफिट के साथ वियर कर सकती है। इसे 83% डिस्काउंट के साथ ₹147 में ऑर्डर का मौका मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- गोल्ड-डायमंड नहीं, दिवाली पार्टी में जेनेलिया से ऑक्सिडाइज जूलरी पहन करें शाइन
यंग गर्ल्स तो नहीं लेकिन मैरिड वुमन इस तरह के गोल्ड प्लेटेड डैंगलर स्टाइल सुई धागा इयररिंग्स को च्वाइस बना सकती है। यहां पर चक्र डिजाइन पेच को नीचे कई सारी लंबी लड़ियों के साथ अटैच किया गया है। फ्लिपकार्ट पर ये 90% ऑफर संग ₹126 में लिस्टेड है।
ज्यादा लंबे इयररिंग्स पसंद नहीं है तो आप हैंगिंग सुई धागा को विकल्प बना सकती हैं। ये बाली और थ्रेडर कॉम्बिनेशन पर आते हैं। इसे फ्लिपकार्ट से 72% छूट के साथ में ₹139 में ऑर्डर कर सकते हैं, ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट विजिट करें।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।