Oxidise Earrings: 84% तक ऑफ में खरीदें ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स, दिवाली में जमेंगी खूब

Published : Oct 15, 2025, 05:41 PM ISTUpdated : Oct 15, 2025, 05:43 PM IST
Oxidise Earrings

सार

oxidise earrings on Diwali: दिवाली और फेस्टिव सीजन में ज्वेलरी पर भारी खर्च नहीं करना चाहते? तो ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स पर चल रहे ऑनलाइन ऑफर्स का फायदा उठाएं। अमेजन, मिंत्रा और मीशो पर मिल रहे हैं 84% तक डिस्काउंट में ट्रेंडी डिजाइन।

Oxidise earrings offers: सोने और चांदी की तेजी से बढ़ती कीमतों के कारण नई ज्वेलरी खरीदना काफी मुश्किल लगता है। ऐसे में फेस्टिवल्स में खुद को सजाने के लिए आप महंगी ज्वेलरी के बजाय फैशनेबल ज्वेलरी खरीद सकते हैं। ऑनलाइन वेबसाइट में ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स पर ऑफर चल रहा है। अगर अब तक आपने अपने ज्वेलरी बॉक्स में ऑक्सिडाइज इयररिंग नहीं रखी है, तो यहां पर हम आपको कुछ फैंसी डिजाइंस के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि वेबसाइट में ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स पर कितने प्रतिशत ऑफ मिल रहा है।

Oxidised Silver Earrings for women 

अमेजन से आप 84% के डिस्काउंट के बाद 163 रुपये में ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स के फैंसी डिजाइन खरीद सकते हैं। झुमका इयररिंग्स से लगाकर चांदबालिया तक आपके सिंपल लुक को एनहांस करने का काम करेंगी। अमेजन में आपको चार पीस डिजाइन दिए गए हैं, जिसमें एक की कीमत 163 रुपये है। आप चाहे तो मयूर डिजाइन चुनें या फिर बटरफ्लाई, सभी आपके एथनिक लुक पर छा जाएंगी। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें

Three pairs of oxidized silver earrings

मीशो में ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स 9 परसेंट ऑफ के बाद 232 रु में मिल जाएगी। मैटल से बने हुए इयररिंग्स में झुमका सेट खास है। तीन सेट के इयररिंग्स में आपको चांदबाली डिजाइन भी देखने को मिलेगा। ऐसे इयररिंग्स दिवाली आउटफिट के साथ आसानी से पेयर कर सकते हैं। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें।

और पढ़ें: Toe Ring Designs: धनतरेस पर 1K में खरीदें पैर की बिछिया डिजाइन

Silver Plated Artificial Beaded Oxidized Dome Shaped Jhumkas

आप मिंत्रा से ऑक्सिडाइज्ड डोम शेप्ड इयररिंग्स कम दामों में खरीद सकती हैं। मिंत्रा में 82% ऑफ के बाद आपको ऐसे इयररिंग्स 299 रुपये में मिल जाएंगे। सिल्वर टोन ऑक्सिडाइज झुमका इयररिंग्स एथनिक लुक के साथ रीगल लुक देंगे। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइड से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।

और पढ़ें: मजबूती रहेगी सालों साल, बनवाएं स्मॉल गोल्ड झुमका डिजाइन

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन