Genelia Inspired Oxidised Earrings: दिवाली की रौनक बॉलीवुड सितारों की महफिलों में भी देखने को मिल रही है। आपके ऑफिस में भी दिवाली पार्टी होनी है, ऐसे में इस बार गोल्ड डायमंड से हटके लुक के लिए पहनें जेनेलिया से ऑक्सीडाइज जूलरी, जो करेगी लुक कंप्लीट।
Genelia Deshmukh Oxidized Jewellery Design: इन दिनों सोशल मीडिया में हर तरफ बॉलीवुड सितारों के ही चर्चे हो रहे हैं। दिवाली का त्योहार नजदीक है और इस मौके पर सारे बड़े सेलेब्स दिवाली पार्टी में जा रहे हैं, जिसके लुक इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। बात चाहे इंडिया की सबसे अमीर नीता अंबानी की हो या फिर बॉलीवुड की हसीनाओं में सोनाक्षी सिन्हा, अमीषा पटेल, सुष्मिता सेन, पलक तिवारी या फिर जेनेलिया देशमुख की। सभी के आउटफिट, जूलरी, मेकअप और लुक्स ने इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है। दिवाली की पार्टी बॉलीवुड सेलेब्स के घरों में तो शुरू हो चुकी है, साथ ही हम सभी के ऑफिस और घरों में जल्द ही ऑर्गनाइज होगी। दिवाली पार्टी लुक को लेकर आप भी परेशान हैं, कि इस बार सबसे अलग दिखने के लिए क्या पहनें तो हम आपके साथ शेयर करेंगे, विक्रम फडनीस की पार्टी से जेनेलिया का लुक, जो बनाएगा आपके ऑफिस पार्टी का स्टार।
विक्रम फडनीस दिवाली पार्ट
बात करें जेनेलिया देशमुख विक्रम फडनीस की दिवाली पार्टी में बहुत खूबसूरत और ट्रेंडी ऑक्सीडाइज या कहें तो ब्लैक मेटल जूलरी पहनी है। जो एक्ट्रेस को क्रीम और रेड कलर के लहंगे को एक शानदार बोहो-ट्राइबल और एथनिक टच दे रही है।
इसे भी पढे़ं- राधिका मर्चेंट ने विंटेज लेस साड़ी में बिखेरा रॉयल चार्म, 1980 से पहले से जुड़ा है Saree का कनेक्शन
पहनें जेनेलिया से ऑक्सीडाइज चांदबाली

जेनेलिया ने ओवरसाइज में गोल ऑक्सीडाइज चांदबाली झुमके पहने हैं, जिसमें विस्तृत नक्काशी (engravings/work) है, जो उन्हें पारंपरिक लेकिन स्टाइलिश लुक दे रही है। इसे आप चांदबाली झुमका भी कह सकते हैं, जिसमें बहुत ही बारीक काम हुआ है और घुंघरू से डिजाइन को कंप्लीट किया गया है।
ऑक्सी डाइज चोकर
चांदबाली झुमके साथ जेनेलिया ने गले में सटा हुआ ऑक्सीडाइज चोकर पहना हुआ है, बारीक काम के साथ ये चोकर काफी हैवी। चोकर में छोटी-छोटी घुंघरू और ड्रॉपलेट्स का काम है, जो इसे ट्रेडिशनल टच दे रही है। चांदबाली झुमके के साथ ये ऑक्सीडाइज चोकर मैच हो रहा है और आउटफिट को कंप्लीट कर रहा है।
ऑक्सीडाइज चूड़ी और कंगन
कंगन और चूड़ियों की बात करें तो जेनेलिया ने ऑक्सिडाइज नेकलेस और झुमके साथ ऑक्सीडाइज कंगन और चूड़ियों का सेट पहना हुआ है। इसमें कई पतले और मोटे ऑक्सीडाइज ब्रेसलेट स्टाइल बैंगल्स हैं, जो एक साथ पहनने पर ट्राइबल और स्टेटमेंट लुक दे रहा है। कंगन और चूड़ियों की ये खूबसूरत सेट पुरे लुक को कंप्लीट कर रही है।
इसे भी पढ़ें- पुराने फिगर में लौंटी ऐश्वर्या राय बच्चन, डायमंड जड़े ब्लैक ड्रेस में बिखेरा जलवा
जेनेलिया दिवाली पार्टी लुक फ्रॉम विक्रम फडनीस
अब बात करें जेनेलिया के ओवरआल लुक की तो उन्होंने फ्लोर पैटर्न में एथनिक लहंगा पहना है, जिसमें ऑक्सिडाइज जूलरी का ये मेल बहुत शानदार है। ऑक्सिडाइज जूलरी अपने रिजनेबल रेट के कारण गोल्ड और डायमंड जूलरी से ज्यादा लोगों के बीच पसंद किया जाता है। अपने ऑफिस के पार्टी में आप भी इस तरह जेनेलिया के लुक और स्टाइल को फॉलो करते हुए ऑक्सिडाइज जूलरी वियर कर सकते हैं, जो आपको पूरी पार्टी का स्टार बना देगा।
