ट्रेडिशनल हेयर क्लिप के 4 ट्रेंडी डिजाइन, बालों में लगाकर बढ़ाएं खूबसूरती

Published : Aug 12, 2025, 08:29 PM IST
Antique gold traditional hair clip design

सार

Traditional Hair Clip Design For Festive Wear: ट्रेडिशनल हेयर क्लिप जो पहले के समय में महिलाओं के बीच काफी चलन में था, इसके कुछ डिजाइन आज हम आपके लिए लाए हैं। ये डिजाइन दिखने में तो सुंदर है ही साथ ही, बालों में लगाने के बाद जचेगा भी खूब।

Traditional Hair Clip Design for Long Hair: आजकल मार्केट में बालों में लगाने के तमाम तरह के हेयर एक्सेसरीज मिल जाएगा। लोग मॉर्डन से लेकर ट्रेडिशनल तक कई तरह के हेयर एक्सेसरीज अपने बालों के लिए लेते हैं। आज के समय में रब बैंड, हेयर बैंड, क्लिप, क्लॉ क्लिप, क्लचर समेत कई सारे वेस्टर्न हेयर एक्सेसरीज मिल जाएगा। ऐसे में अगर आप इस सब से थोड़ा हटके और ट्रेडिशनल हेयर एक्सेसरीज देख रहे हैं, तो आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ शानदार हेयर क्लिप डिजाइन। पुराने समय में महिलाएं चांदी और सोने के क्लिप अपने बालों में लगाती थी, जिसके कुछ डिजाइन हम आपके लिए लाए हैं, जो चांदी-सोने के साथ साथ आर्टिफिशियल पैटर्न में भी आपको मिल जाएगा। ये सारे क्लिप आपके बजट में है, जिसे आप आने वाले फेस्टिवल से लेकर शादी-फंक्शन में बालों के लिए ले सकती हैं।

ट्रेडिशनल ब्राइडल हेयर क्लिप डिजाइन फॉर एस्थेटिक लुक (Bridal Traditional Hair Clip Design)

पंजाबी या खालिस्तानी हेयर क्लिप डिजाइन

पंजाबी या खलिस्तानी हेयर क्लिप जिसे जड़ाऊ पैटर्न भी कहा जाता है। इस तरह के डिजाइन बालों में काफी प्यारे और स्टाइलिश लगते हैं। ये छोटे से लेकर बड़ा और गोल्ड सिल्वर के अलावा आर्टिफिशियल दोनों ही पैटर्न में मिल जाएगी। आप चाहें तो इसमें स्टोन और पर्ल का काम भी करवा सकती हैं।

पिंक कुंदन वर्क हेयर क्लिप डिजाइन

ट्रेडिशनल कुंदन में अगर आपको पिंक कुंदन का काम चाहिए, तो इस डिजाइन को ले सकते हैं। पिंक कुंदन का ये काम और डिजाइन साउथ इंडिया में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। इसलिए अगर आपको ऐसे डिजाइन टेंपल जूलरी के लिए चाहिए तो आप इसे ले सकती हैं।

एडी स्टोन वर्क हेयर क्लिप

ट्रेडिशनल डिजाइन में मॉर्डन लुक चाहिए, तो प्लेन, क्राफ्टेड और कुंदन वाली डिजाइन से हटके आप इस एडी वर्क कुंदन को ले सकती हैं। ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ ये हेयर पिन बहुत सुंदर और स्टाइलिश लगती है।

यू पिन अटैच ट्रेडिशनल हेयर क्लिप

यू पिन के साथ अटैच इस ट्रेडिशनल हेयर क्लिप को आप बहुत ही आसानी से बालों में लगा सकती हैं। ये न सिर्फ बालों पर लगकर एस्थेटिक और ट्रेडिशनल लुक देता है, बल्कि बालों में ये काफी स्टाइलिश लगेगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

झुमका लटकन से मीनाकारी तक, दुल्हन पहनें 6 खूबसूरत पायल डिजाइंस
2026 में ट्रेंड में रहेंगी ये 8 इयरिंग्स, गोल्ड से भी देगी ज्यादा चमक