आर्टिफिशियल सुई धागा इयररिंग्स के फैंसी डिजाइन, ननद भी पूछेगी दाम

Published : Aug 12, 2025, 05:49 PM IST
Simple artificial sui dhaga earring design

सार

Latest Artificial Sui Dhaga Earring Designs: आने वाले फेस्टिवल में दिखना चाहती हैं, सबसे सुंदर और क्लासी, तो गोल्ड डायमंड को मारो गोली। आज हम आपके लिए लाए हैं आर्टिफिशियल सुई धागा की ट्रेंडी डिजाइन।

Trendy Artificial Sui Dhaga Design: र्टिफिशियल जूलरी में अब कई सारे खूबसूरत पैटर्न, डिजाइन और पीस आने लगे हैं। आर्टिफिशियल जूलरी की बात करें तो ये आपको डिट्टो गोल्ड के डिजाइन में गोल्ड पॉलिश के साथ भी मिल जाती है, जिसे देख हर कोई ये अंदाजा नहीं लगा सकता कि ये गोल्ड है या आर्टिफिशियल। चूकीं गोल्ड के दाम लाख पार हो चुके हैं, ऐसे में आज हम आपके साथ गोल्ड के जैसा ही कम दाम में आर्टिफिशियल सूई धागा के कुछ बेहतरीन डिजाइन लाए हैं। सुई धागा के ये डिजाइन देखने के साथ-पहनने में भी काफी प्यारे लगेंगे। हाल फिलहाल में राखी के बाद अब हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी, जन्माष्टमी, नवरात्रि, दिवाली समेत कई सारी तीज त्यौहार पर पहन सकती हैं।

आर्टिफिशियल सुई धागा की डिजाइन (Artificial Sui Dhaga Design)

स्पाइरल सुई धागा डिजाइन

स्पाइरल सुई धागा की ये शानदार डिजाइन इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही लुक के लिए लाजवाब पीस है। गोल्डन चेन और स्पायरल की ये डिजाइन बेहद स्टनिंग और क्लासी लग रही है। ऑफिस वियर या फिर खास मौके पर आप इसे वियर कर लाजवाब लग सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Silver Sui Dhaga Earring: सोने से ज्यादा एस्थेटिक और क्लासी लगेंगे सिल्वर सुई धागा, पहनें मॉडर्न डिजाइन

फ्लावर सुई धागा डिजाइन

फ्लावर डिजाइन में ये सुई धागा एथनिक या फिर वेस्टर्न लुक में मैच होगी। इस तरह के इयररिंग आपके फैशन स्टैंडर्ड को हाई करेंगे और पहनने के बाद स्टाइलिश लगेंगे। रात के लाइट में फ्लावर में लगे स्टोन शाइन करेंगे और चेहरे की चमक बढ़ाएंगे।

स्टोन वर्क वाली सुई धागा

बारीक एडी स्टोन वर्क वाली सुई धागा की ये ट्रेंडी डिजाइन बेहद सुंदर और स्टाइलिश लगने वाली है। मिनिमल लुक के साथ ये सुई धागा बहुत प्यारी और जचने वाली पीस है। इसे आप हर तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। ये आपको सिंपल और मिनिमल लुक और वाइब देगी।

बीड्स वर्क वाली सुई धागा

हैवी साड़ी या सूट के लिए सुई धागा चाहिए तो इस तरह के बीड्स और झुमकी वाले सुई धागा ले सकती हैं। झुमकी के काम के साथ ये एथनिक लुक के साथ खूब जचेंगे और पहनने पर सुंदर लगेंगे। आप बीड्स के साथ साथ इसमें मीनाकारी और स्टोन वर्क का काम ले सकती हैं, जिसे आप अपने मनपसंद आउटफिट के साथ मैच कर लें।

इसे भी पढ़ें- 2-10 ग्राम में फुल फैशन का मजा, देखें सोने के सुई धागा के लेटेस्ट डिजाइन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन