
Green Stone Necklace Designs: जितिया व्रत ( jitiya Vrat) बिहार और पूर्वी भारत की महिलाओं के लिए बेहद खास पर्व है। इस दिन महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए निर्जला उपवास करती हैं। इसके साथ सजधज कर पूजा अर्चना करती हैं। ज्यादातर महिलाएं जितिया पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं। अगर साड़ी स्टाइल में और भी एलीगेंस टच देना है, तो ग्रीन स्टोन नेकलेस एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। ग्रीन स्टोन ज्वेलरी हमेशा से ही रॉयल्टी और ग्रेस का प्रतीक मानी जाती है। जब आप इसे अपनी साड़ी के साथ पहनती हैं, तो इसका कॉन्ट्रास्ट इफेक्ट पूरे लुक को और भी ज्यादा उभार देता है। मान लीजिए आपने लाल, मैरून, गोल्डन, पीली या ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी है, उसपर ग्रीन स्टोन नेकलेस तुरंत ही सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन जाएगा।
आजकल ग्रीन स्टोन नेकलेस कई तरह के डिजाइनों में उपलब्ध हैं, जैसे कुंदन, पोल्की, बीड्स वर्क या फिर एमरल्ड सेटिंग। यहां दिखाए गए दोनों डिजाइंस एमरल्ड में बने हुए हैं, जिनमें व्हाइट डायमंड और पर्ल का खूबसूरत कॉम्बिनेशन है। इस तरह के नेकलेस आपको आर्टिफिशियल मार्केट में 2000 रुपए के अंदर आसानी से मिल जाएंगे, जो बिल्कुल रियल स्टोन जैसा लुक देंगे।
"आप चाहें तो हैवी चोकर स्टाइल नेकलेस चुन सकती हैं। दोनों ही डिजाइन साड़ी के साथ पहनने पर आपको रॉयल लुक देंगे। आलिया का नेकलेस कुंदन वर्क के साथ नीचे ग्रीन स्टोन से सजाया गया है, वहीं दीपिका पादुकोण का चोकर ग्रीन स्टोन और डायमंड का खूबसूरत कॉम्बिनेशन है। इन दोनों डिजाइनों को आप आसानी से ऑनलाइन मार्केट से खरीद सकती हैं।
और पढ़ें: सोना नहीं सिल्वर का जमाना ! स्टाइल के लिए चुनें रोज गोल्ड सिल्वर बैंगल
इस तस्वीर में दिख रहे ग्रीन स्टोन नेकलेस पारंपरिक और मॉडर्न लुक का बेहतरीन संगम है। ग्रीन क्रिस्टल बीड्स से सजे दोनों मल्टीलेयर्ड नेकलेस डिजाइनों की खासियत है कि ये फेस्टिव सीजन में साड़ी संग पहनने पर आपके लुक को तुरंत रिच और कंट्रास्ट टच दे देते हैं।
इसे भी पढ़ें: हूप्स एंड डैंगलर का मजा एकसाथ, 100Rs में खरीदें गोल्ड डिजाइंस