बढ़ते गोल्ड रेट में चांदी और रोज गोल्ड पोलिश वाले कड़े डिजाइन। मिनिमल रोज गोल्ड, नग वर्क और फैंसी स्टोन बैंगल के लेटेस्ट ट्रेंड, जो डेलीवियर से लेकर पार्टी लुक तक हर मौके के लिए परफेक्ट लुक देंगे।
Bangle Design: डेली वियर से लेकर शादी-पार्टी तक सोने के कंगन पहने जाते हैं, लेकिन बढ़ते गोल्ड रेट की वजह से सोना खरीदना सपने जैसा हो गया है। अब गोल्ड ना सही लेकिन रोज गोल्ड तो चुन सकते हैं। वैसे भी आजकल ये बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। आज हम आपके लिए लेटेस्ट चांदी और रोज गोल्ड पॉलिश के कड़ा डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें विकल्प बनाया जा सकता है। खास बात है कि ये कड़े गोल्ड की तरह हाथों को स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देने में कमी नहीं रखते हैं।
मिनिमल कड़ा डिजाइन
अगर आप ऑफिस जाती हैं या फिर डेली वियर के लिए कड़े तलाश रही हैं तो इसे चुन सकती है। इसे चांदी पर तैयार किया गया है, जहां रोज गोल्ड पॉलिश शानदार लग रही है। बीच में लगे छोटे-छोटे सफेद नग बैंगल की खूबसूरती बढ़ा रहे हैं। आप इसे सिंगल और चूड़ी सेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये एथनिक और वेस्टर्न वियर को भी गजब स्टाइल देंगे।
नग वर्क चांदी के कड़े डिजाइन
हाथों में थोड़ा स्टाइल जोड़ते हुए ऐसे बैंगल भी चुने जा सकते हैं। ये कड़े हर रोज तो नहीं लेकिन फेस्टिव सीजन और पार्टी लुक के लिए बढ़िया रहेंगे। इसे भी चांदी और रोज गोल्ड पॉलिश पर तैयॉार किया गया है। इसमें नग के साथ ट्रेडिशनल मयूर डिजाइन दी गई है जो और भी ज्यादा सेसी लग रही है। आप इसे बनारसी-सिल्क या फिर सिंपल लहंगे को हैवी लुक देने के लिए कैरी कर सकती हैं। बाजार और ऑनलाइन मिलते-जुलते कड़े आराम से खरीदे जा सकते हैं।
फैंसी स्टोन बैंगल
स्टोन वर्क कभी फैशन से आउट नहीं होता है। अगर आप ट्रेंड से हटकर कुछ एस्थेटिक चाहती हैं तो इसे चुनना बेहतरीन रहेगा। आजकल ये मॉर्डन ब्राइड की पहली पसंद बने हुए हैं। इसे चांदी और अलग-अलग तरह के स्टोन के साथ कलर फुल लुक दिया गया है साथ में सोने की पॉलिश इस और भी ग्लैम लुक दे रही है। आप इसे मैचिंग का फिर कंट्रास्ट चूड़ी सेट के साथ स्टाइल कर महफिल की क्वीन बन सकती हैं।
सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल ?
रोज गोल्ड में कितना सोना होता है?
रोज गोल्ड में सोना पसंद और क्वालिटी पर निर्भर करता है। हालांकि भारत में 18K और 14K रोज गोल्ड ज्यादा पसंद किए जाते हैं। 18 कैरेट में 75% तो 14 कैरेट रोज गोल्ड में 58.3% शुद्ध सोना होता है ।
रोज गोल्ड के फायदे
रोज गोल्ड पीले सोने के मुकाबले थोड़ा सस्ता होता है। समय के साथ इसकी चमक नहीं जाती है। ये हर तरह के स्टोन के साथ मैच कर जाता है। यदि आप फैशन और स्टाइल ट्रेंड के हिसाब से बदलती रहती हैं तो रोज गोल्ड बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।
