Modern Payal Design: सूने पैर फिर से खिल उठेंगे, पहनें पायल के ऐसे खूबसूरत डिजाइन कि लोग देखते रह जाएं

Published : Jun 06, 2025, 05:26 PM IST

दुल्हन से लेकर रोज़ाना पहनने वाली महिलाओं तक, सभी के लिए ख़ास पायल डिज़ाइन। कड़ा, डोली-बारात, स्टोन, बर्ड और घुंघरू डिज़ाइन की पायल की तस्वीरें देखें।

PREV
16

पायल पहनना भला किस महिला या लड़की को पसंद नहीं होगा, सुहागन हो या फिर कुंवारी लड़की पांव में पायल जरूर पहनती हैं। पायल भरतीय गहना और श्रृंगार के अभिन्न अंग है जिसके बिना सोलह श्रृंगार भी अधूरा है। आज के इस लेख में हम आपको पायल के कुछ ऐसे शानदार डिजाइन के बारे में बताने वाले हैं, जो न सिर्फ नई दुल्हन के पांव की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि ये लड़कियों एवं महिलाओं के पैरों की सोभी भी खूब बढ़ाएगी। अगर आप भी रोजाना या फिर किसी खास उत्सव पर पायल पहनना पसंद करती हैं, तो आज हम आपको पायल की कुछ ऐसी खूबसूरत डिजाइन दिखाने वाले हैं, जिसे देख आप अपने लिए जरूर खरीदेंगे।

26

कड़ा पैटर्न पायल

कड़ा पैटर्न पायल फिर से ट्रेंड में आ गया है, ट्रेंड से पहले कड़ा पायल ग्रामीण भारत में महिलाओं द्वारा पहना जाता था। गांव में महिलाएं इस तरह की पायल डेली वियर के लिए चुनती थी, ताकि मजबूती ज्यादा और भारी-भरकम या ज्यादा चलने वाले काम होने के बाद भी पैरों के ये पायल आसानी से न टूटे। पायल की ये डिजाइन में कड़ा के ऊपरी भाग में खूबसूरत कारीगरी और घुंघरू का इस्तेमाल किया गया है, जो पांव पर खूब सजेगी।

36

डोली बारात पायल डिजाइन

पायल की ये खूबसूरत डिजाइन महिलाओं के पांव पर तो सजेगी ही लेकिन ये खास पायल होने वाली दुल्हन के लिए बहुत खास है। नई दुल्हन इस तरह के पायल अपने लिए चुन सकती हैं, जो उनके पांव की सुंदरता बढ़ाए। इसके अलावा सास भी अपनी बहू के चढ़ावे के लिए इस तरह के पायल ले सकती है।

46

स्टोन वाली पायल

नए जमाने के लोगों को नए डिजाइन पसंद आते हैं, ऐसे में हम आपको ये पायल की स्टोन वाली डिजाइन देंगे। स्टोन वाले पायल की ये डिजाइन बेहद शानदार और स्टाइलिश है और मॉडर्न लुक के साथ पायल की सुंदरता को बढ़ा रही है।

56

बर्ड पैटर्न पायल

पायल में लड़ी, घुंघरू और जाल के डिजाइन तो बहुत देखा होगा, लेकिन क्या इस तरह के पायल में खूबसूरत बर्ड पैटर्न कभी देखा है। पायल की ये ब्यूटीफुल डिजाइन बहुत खूबसूरत और शानदार है, ये काफी हैवी और घेरदार लुक में है, जो नई दुल्हन से लेकर पायल पहनने के शौकीन लोगों के लिए शानदार है।

66

घुंघरू गुच्छा पायल

पायल में आपको कई डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे लेकिन इस तरह घुंघरू के गुच्छे वाली पायल बहुत कम मिलती है। इस तरह के हैवी पायल ऑर्डर पर बनते हैं, जो कि पांव की सुंदरता को बहुत ज्यादा बढ़ते हैं। पायल के ये डिजाइन हर पायल प्रेमी लड़की और महिला को खूब पसंद आएंगे। ये पायल 20 तोला में बन जाएगा और पूरे पांव में घेरकर आपकी सुंदरता बढ़ाएगी।

Read more Photos on

Recommended Stories