पायल पहनना भला किस महिला या लड़की को पसंद नहीं होगा, सुहागन हो या फिर कुंवारी लड़की पांव में पायल जरूर पहनती हैं। पायल भरतीय गहना और श्रृंगार के अभिन्न अंग है जिसके बिना सोलह श्रृंगार भी अधूरा है। आज के इस लेख में हम आपको पायल के कुछ ऐसे शानदार डिजाइन के बारे में बताने वाले हैं, जो न सिर्फ नई दुल्हन के पांव की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि ये लड़कियों एवं महिलाओं के पैरों की सोभी भी खूब बढ़ाएगी। अगर आप भी रोजाना या फिर किसी खास उत्सव पर पायल पहनना पसंद करती हैं, तो आज हम आपको पायल की कुछ ऐसी खूबसूरत डिजाइन दिखाने वाले हैं, जिसे देख आप अपने लिए जरूर खरीदेंगे।