Gold Earrings: दादी बाद पोती पहने, 2025 के ट्रेंडी इयररिंग्स

Published : Dec 09, 2025, 04:21 PM IST
vintage gold earring

सार

Earring Designs: स्टड-हूप से हटकर 2025 में विंटेज इयररिंग्स का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। यहां देखें ऐसी ही कुछ फैंसी पैटर्न जो एथनिक-वेस्टर्न ड्रेस के साथ गॉर्जियस लुक देंगे। 

शादी-पार्टी का सीजन हर दो महीने बाद लगा ही रहता है। ऐसे में महिलाएं परफेक्ट फैशनेबल लुक के लिए अक्सर ज्वेलरी से लेकर साड़ी-लहंगा में महिलाएं हजारों रुपए खर्च कर देती हैं। आजकल मॉडर्न और एलिगेंट जूलरी की डिमांड ज्यादा है। आप भी साड़ी के लिए इयररिंग्स खरीदने की सोच रही हैं तो अलग-अलग चीजें खरीदने की बजाय Vintage Earrings को विकल्प बनाएं। एथनिक आउटफिट के साथ ये कमाल का लुक देंगे। हम आपके लिए ऐसी ही 5 डिजाइन लेकर आए हैं, जो आरामदायक होने के साथ दिखने में काफी भड़कीले लगती हैं, जिसे बिना किसी परेशानी के पूरे दिन पहन जा सकता है।

विंटेज गोल्ड झुमका डिजाइन

22kt Gold पर ये नवरत्न स्टोन झुमका डिजाइन 2025 के टॉप ट्रेंड में शुमार है। इसमें मल्टी कलर के नवरत्नों का इस्तेमाल किया गया है। आसपास सफेद मोती के साथ गुलाबी रंग का नग लगा है। साथ में फूल-पत्तियों की फ्लोरल मोटिफ डिजाइन है।  ये इयररिंग्स स्टड और झुमका का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। इन्हें आप Handloom Saree  के साथ वियर करें। ट्रेडिशनल साड़ी संग ऐसी डिजाइन बहुत गॉर्जियस लुक देती है।

स्टड इयररिंग्स डिजाइन

अलग-अलग रत्नों वाला ये विंटेज स्टड इयररिंग्स फैशन और स्टाइल का परफेक्ट विकल्प है। आप इसे 18kt गोल्ड में बनवा सकती हैं। साथ में लोब लॉक इसे सुरक्षा दे रहा है। यहां पर भी मोटिफ-बीड्स पर लटकन का है। ये परंपरा और ट्रेडिशनल ज्वेलरी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश करता है। आप इसे एथनिक और इंडो-वेस्टर्न के साथ वियर करें।

ये भी पढ़ें- नातिन की हो जाएगी चांदी ही चांदी! नाना अन्नप्राशन में बनवाकर दें 6 ज्वेलरी

विंटेज चांदबाली झुमका

ये विंटेज चांदबाली पंखे जैसी डिजाइन पर है। यहां गोल्ड बेस के साथ जालीदार-इंग्रेव्ड की डिटेलिंग है। साथ में नीचे की ओर गहरे नीले रंग के टियरड्रॉप में छोटे-छोटे पत्थर लगे हैं जो झालर या लटकन जैसा लुक देते हैं। ये डिजाइन हल्की और स्टाइलिश है, जिसे आप एथनिक और वेस्टर्न हर आउटफिट संग वियर करें।

ये भी पढ़ें- Locket Price: डेली वियर के लिए 7 लॉकेट डिजाइन, गोल्ड चेन में पहनें

हूप डैंगल इयररिंग्स

यह इयररिंग्स डिजाइन मुगल राजस्थानी शैली से इंस्पायर्ड है। इसे हुक और डैंगलर पैटर्न पर बनाया गया है। साथ में जटिल स्क्रॉल्ड क्लिचर फिलिग्री वर्क खूबसूरत लग रहा है। नीचे की ओर दानेदार-पत्राकारी डिजाइन साउथ इंडियन ज्वेलरी से इंस्पायर्ड है। यह डिजाइन, पारंपरिक और क्लासिक डिजाइन है।

ट्रेडिशनल स्टड झुमका

ये इयररिंग्स पारंपरिक कारीगरी और रत्न संग आते हैं। यहां पर ड्रॉप नग को स्टड के साथ अटैच किया गया है। साथ में सोने का बारीक जालीदार काम महीन और जटिल रूप दे रहा है। इसमें मुख्य रूप से एमराल्ड ग्रीन- लाल नग लगे हुए हैं। नीचे की ओर गोल्ड बीड इयररिंग्स की शोभा बढ़ा रहे हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ब्राइडल बैंगल कलर कॉम्बिनेशन: रेड या पिंक नहीं… ट्रेंड में है ये यूनिक ब्राइडल बैंगल कॉम्बो
नातिन की हो जाएगी चांदी ही चांदी! नाना अन्नप्राशन में बनवाकर दें 6 ज्वेलरी