Bangle Box: 10 सालों तक चमक रहेगी बरकरार, खरीदें बैंगल बॉक्स

Published : Dec 10, 2025, 06:35 PM IST
bangle box set

सार

Bangle Box: ज्वेलरी पहनना जितना आसान है उन्हें सहेज कर रखना उतना मुश्किल। आपकी महंगी चूड़ियां या कंगन अक्सर टूट जाते हैं तो गुस्सा रखने के बास बैंगल बॉक्स खरीदने की जरूरत है। यहां देखें 500रू की रेंज में लेटेस्ट डिजाइन

जब बात ज्वेलरी की आती है तो सबसे ज्यादा नाजुक चूड़ी और कंगन होते हैं। अगर इन्हें ठीक से रखा जाए तो महंगी सी महंगी चूड़ी टूट जाती है। हर साड़ी के साथ इनका काम अक्सर होता है। ये डिजाइन और स्टाइल दोनों को बैलेंस करते हुए परफेक्ट लुक देता है। आप भी एक्सपेंसिव बैंगल खरीद तो लाती हैं लेकिन उन्हें रखने की जगह नहीं है तो ये आर्टिकल आपके लिए है। अगर कंगनों को खास देखभाल की जरूरत होती है। इन्हें नमी से बचाने और सालों-साल तक चमचमाता देखना चाहती हैं तो 500रू की रेंज में आने वाले ये Bangle Box Set जरूर देखें। ये सामान स्टोर करने के साथ कमरे के किसी भी कोने में ज्यादा जगह लिए आसानी से रखे जा सकते हैं। 

कलमकारी प्रिंट बैंगल बॉक्स 

चूड़ी-कड़े रखने के लिए ऐसे बैंगल बॉक्स को विकल्प बनाया जा सकता है। इसे कलमकारी-फूल पत्ती प्रिंट पर बनाया गया है जोकि बहुत ज्यादा खूबसूरत लुक दे रहे हैं। ये आपको ज्वेलरी कलेक्शन को मॉडर्न और एलिगेंट दिखाने के लिए परफेक्ट है। जब भी इन्हें तो डार्क कलर की लें, वरना लाइट कलर जल्दी गंदे होते हैं। बाजार में मिलती-जुलती डिजाइन 300 रुपए तक मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें- Silver देगी गजब की शाइन ! देखें 7 एनिवर्सरी गिफ्ट आइडियाज

चूड़ी बॉक्स डिजाइन

स्क्वायर फोल्डेबल चूड़ी बॉक्स सस्ते होने के साथ दिखने में भी बहुत हसीन लगते हैं। यहां पर दो तरह की डिजाइन दिखाई गई हैं, जो फूलों के प्रिंट से सजे हुए हैं। साथे में छोटे चमकते हुए सितारे और सीक्वेंस इसे और अधिक आकर्षण प्रदान कर रही है। आप इसे Gold Bangle, रजवाड़ी या सिंगल पीस चूड़ी रखने के लिए चुन सकते हैं। इसे स्नैप बटन या जिपर लॉक के साथ खरीदें तो ज्यादा अच्छा है।

ये भी पढ़ें- Mangalsutra Price: ₹500 में डबल मजा ! मंगलसूत्र कॉम्बो सेट

वुडन बैंगल सेट 

फैशन से ज्यादा मजबूती चाहिए तो लकड़ी से बना ये बैंगल सेट चुनें। इसे शीशम की लकड़ी और गोल्डन कलर कॉम्बिनेशन पर बनाया गया है। साथ में ऐक्रेलिक ढक्कन और भी प्यारा लग रहा है। इसमें अलग-अलग तरह की चार रॉड दी गई हैं, जहां कई सारी चूड़ियां एक साथ टांग सकते हैं। साथ ही क्लैस्प लैच हुक इसे मजबूती दे रहा है।

ब्राइडल बैंगल सेट

पारंपरिक हस्तकला से इंस्पायर्ड ये बैंगल सेट उन गर्ल्स के लिए परफेक्ट है, जिनकी जल्द शादी होने वाली है। लाल मखमली और वेलवेट कपड़े पर आने वाला ये सेट शादी और समृद्ध लुक दे रहा है। साथ में जरी-सीक्विन और फ्लोरल पैटर्न बने हैं जो रोशनी पड़ने पर चमकते हैं। अधिक डिटेलिंग की बात करें तो बीच में लगा बड़ा सा कोदराना इसे उभार दे रहा है। बाजार में 300-500रू तक इसकी बेहतरीन वैरायटी मिल जाएगी। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पैरों में पहनें ये सुंदर सिल्वर कड़ा डिजाइन, चेन से पाएं 100 गुना मजबूती
Minimal Gold Rings: न्यू इयर पर 8-10K तक बीवी को ये 7 रिंग करें गिफ्ट