100% होगा पैसा वसूल ! इन बैंगल्स बिना अधूरा सिल्क साड़ी लुक

Published : Dec 09, 2025, 05:53 PM IST
best bangles for silk saree

सार

Bangle Design for Silk Saree: सिल्क साड़ी रिच अंदाज के लिए जानी जाती है। ऐसे में अगर आप एक सी ज्वेलरी पहनकर काम चलाती हैं तो यहां देखें बैंगल डिजाइन, जो स्टाइल और ट्रेडिशन का परफेक्ट कॉम्बो पेश करते हैं।  

सिल्क साड़ी के साथ ज्वेलरी की टेंशन सबसे ज्यादा रहती है। आप भी भारी-भरकम नेकलेस-हार पहनकर तंग आ चुकी हैं तो क्यों न स्मार्ट तरीका अपनाते हुए चार्मिंग दिखा जाए। वैसे तो हर तरह की ज्वेलरी साड़ी की सुंदरता 100% ज्यादा बढ़ा देती है, लेकिन आप राजसी ठाठ चाहती हैं, इयररिंग्स से हटकर Bangles या चूड़ी सेट पर इन्वेस्ट करें। यहां देखें इन 4 बैंगल्स की डिजाइन, जो सालों पुरानी ट्रेडिशनल साड़ी को रिच लुक देंगे। खास बात है कि ये ज्यादा महंगे भी नहीं होते और लुक भी कमाल का देते हैं।

रजवाड़ी कंगन सेट

सिल्क साड़ी अगर सिंपल है तो चूड़ियों से हटकर इस तरह का रजवाड़ी कंगन सेट वियर कर सकती हैं। यहां पर बीच में कड़ा बैंगल रखते हुए आसपास मोती डिटेलिंग के साथ चूड़ी हैं, जो स्टनिंग लुक दे रही हैं। आप इसे गारंटी के साथ ही खरीदें। यहां तो पोल्की और पर्ल का काम है। ये मीनाकारी से लेकर फिलिग्री वर्क पर भी मिल जाएगा। इसे लाल, पीली, नीले से लेकर वाइब्रेंट साड़ी संग टीमअप कर गॉर्जियस क्वीन लग सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Gold Earrings: दादी बाद पोती पहने, 2025 के ट्रेंडी इयररिंग्स

गोल्ड कुंदन बैंगल्स

चूड़ी पहनने का शौक कम है तो ज्यादा सोचने की बजाय गोल्ड कुंदन बैंगल को विकल्प बनाएं। ये आजकल ट्रेंड में भी है और ट्रेडिशनल लुक में चार चांद भी लगाता है। तस्वीर में स्टोन स्टब्ड स्टाइल कड़ों की तीन अलग-अलग डिजाइन दिखाई गई हैं, जिसे पसंद के हिसाब से चुना जा सकता है। आप इसे सिंगल पीस में पहनें। अगर हाथों को भड़कीला दिखाना है तो लाख या कांच की चूड़ी मैचिंग में शानदार लगेंगी। बाजार और ऑनलाइन ऐसे कंगन 300-1000 रू के अंदर बजट और गारंटी के हिसाब से खरीदे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ठंड में छाएगा जूलरी का जादू, स्वेटर-शॉल के लिए फैंसी डिजाइन

एंटीक गोल्ड बैंगल

एंटीक फिनिश के साथ आने वाली ये डिजाइन बहुत ही रॉयल है। जहां बीच में बड़ा सा मोटिफ फूल के साथ अनकट कुंदन जड़े हुए हैं। साथ में छोटे-छोटे मोतियों और रंग-बिरंगे नगों काम शाही लुक दे रहा है। ऐसे कंगन सिंगल स्टेटमेंट पीस पर ज्यादा खिलते हैं।

मल्टीकलर चूड़ी सेट

ट्रेडिशनल साड़ियों के साथ वाइब्रेंट लुक ज्यादा पसंद किया जाता है। यहां पर रंगीन डिजाइन पर लाल- मस्टर्ड येलो, ग्रीन चूड़ियों को गोल्डन कड़ों के साथ टीमअप किया है, जो गोखरू स्टाइल संग आता है। साथ में बीड्स, फ्लोरल स्टोन और भी प्यारा लग रहा है। कंट्रास्ट लुक पसंद है तो इसे विकल्प बनाया जा सकता है। इस चूड़ी सेट को हाइलाइट छोटी-छोटी लटकन कर रही हैं। आपको 700-1K तक इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gold Earrings: दादी बाद पोती पहने, 2025 के ट्रेंडी इयररिंग्स
ब्राइडल बैंगल कलर कॉम्बिनेशन: रेड या पिंक नहीं… ट्रेंड में है ये यूनिक ब्राइडल बैंगल कॉम्बो