Gold Jewellery Designs: सर्दियों में स्वेटर और कोट को फैंसी और स्टाइलिश दिखाने के लिए ज्वेलरी कलेक्शन करें अपडेट। स्टड इयररिंग्स से लेकर कफ बैंगल तक, जानें विंटर फैशन के स्पेशल टिप्स, जो वुलन लुक को करेंगे अपडेट।
सर्दियों में फैशन के साथ ठंडी हवाओं से बचना महिलाओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है। अगर वूलन स्वेटर पहनती हैं तो स्टाइल छिप जाती है। अगर फैशन पर ध्यान दिया जाए तो गिरता हुआ तापमान परेशान करता है। अब ठंडक में गर्म कपड़े तो पहनने ही पड़ेंगे। ऐसे में सोचने या खुद को परेशान करने की बजाय ज्वेलरी से अटायर में नया फ्यूजन जोड़ें। ऑफिस से लेकर शादी-पार्टी तक Woolen Court और Sweater पर इन्हें वियर करें और खुद को फैशनेबल डीवा बनाएं।
स्टड इयररिंग्स

फॉर्मल हो या फिर ट्रेडिशनल एथनिक लुक कोट और शॉल के साथ सबसे ज्यादा क्लासी स्टड इयररिंग्स लगते हैं। ये खूबसूरती को उभारते हुए एलीट बनाते हैं। आप Gold Stud से लेकर ऑक्सीडाइज्ड, सिल्वर और पर्ल पर इसे चुनें। खास बात है कि इन्हें सर्दियों में गरम कपड़ों तक गर्मियों में समर आउटफिट्स संग कैरी किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट
हाईनेक के साथ चुनें नेकलेस

शादी-पार्टी में महिलाएं साड़ी के साथ शॉल लेना पसंद करती है। आपने High Neck Blouse कैरी किया है और साइड में शॉल है तो रानी हार या फिर चोकर नेकलेस पहनें। इसके साथ ही लॉन्ग कोट पहन रही हैं तो लेयर्ड नेकलेस बेस्ट च्वाइस हेगा।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss से सीधे वॉर्डरोब में ! चुनें फरहाना से 6 इयररिंग्स
मंगलसूत्र डिजाइन

पैसे बचाते हुए फैशनेबल दिखना है तो वॉर्डरोब में शॉर्ट मंगलसूत्र जरूर शामिल करें। ये शॉल और कोट दोनों के साथ परफेक्ट वाइब देते हुए लुक एलिगेंट बनाता है। आपको Gold Plated Mangalsutra 200-400रू की रेंज में मिल जाएगा।
कफ बैंगल

सर्दियों में सिंगल कड़ा या ब्रेसलेट वूलन कपड़ों के ऊपर अक्सर छुप जाते हैं। ऐसे में आप कोट या शॉल के साथ ज्वेलरी हाईलाइट करना चाहती हैं तो कफ बैंगल बढ़िया च्वाइस हो सकती है। ये आउटफिट को ड्रामेटिक और ग्लैमरेस दिखाती है।
रिंग डिजाइन

आप गले या फिर हाथ में ज्वेलरी नहीं पहना चाहती हैं तो Stack Rings को विकल्प बनाएं। यहां पर अलग-अलग तरह की कई अंगूठियां होती हैं तो फिगर्स को मॉडर्न दिखाते हुए सेसी लगती है। इसके अलावा आप चाहें तो बड़ी सी स्टेटमेंट रिंग भी कैरी कर सकती हैं।
ब्रोच
मॉडर्न+फैंसी फ्यूजन के लिए सर्दियों में ब्रोच से बेहतर कुछ नहीं होती है। आप शॉल को पारंपरिक टच देते हुए फ्लोरल या नग वाला साड़ी ब्रोच चुन सकती हैं। जबकि, कोट या लैपल पर बोच लगाकर स्टाइल अपडेट की जा सकती है।
सर्दियों के लिए कौन सी ज्वेलरी बेस्ट है?
- ठंड के मौसम में Yellow Gold और भी ज्यादा शाइन करता है, आप इसे हैवी क्लोथ संग वियर करें।
- डार्क रंग के शॉल और कोट को बैलेंस करते हुए ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी विकल्प बनाएं।
ज्वेलरी वियरिंग टिप्स
- वूलन क्लॉथ के साथ ऐसी ज्वेलरी चुनें, जो आउटफिट को हाईलाइट करें
- फुल नेक पहन रही हैं तो इयररिंग्स, बैंगल और रिंग हैवी पहनें
