
अगर आप डायमंड जैसी चमक वाली रिंग पहनना चाहती हैं लेकिन बजट 15,000 रुपये तक रखना चाहती हैं, तो जिरकन गोल्ड रिंग्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। जिरकन स्टोन डायमंड की तरह चमकता है, लंबी लाइफ देता है और लुक में इतना एलीगेंट होता है कि देखने वाला फर्क ही नहीं कर पाता। आजकल ज्वेलरी ब्रांड्स 14KT–18KT में बेहद खूबसूरत, ट्रेंडी और रॉयल फिनिश वाली जिरकन रिंग्स लेकर आए हैं जो हर मौके पर शोभा बढ़ाती हैं। यहां देखें 6 शानदार जिरकन गोल्ड रिंग डिजाइंस, जो 15k के अंदर आसानी से मिल जाते हैं और डायमंड जैसी रिच फील देते हैं।
यह डिजाइन सबसे क्लासिक और टाइमलेस है। इसमें बीच में बड़ा चमकदार जिरकन स्टोन और पतली गोल्ड बैंड रहती है। इसे रिंग उंगली में पहनते ही हाथ बेहद नाजुक और एलीगेंट लगता है यह रिंग डेली वियर और ऑफिस वियर दोनों के लिए परफेक्ट है।
और पढ़ें - ब्राइडल सिल्वर बिछिया डिजाइंस, 5 यूनिक कॉम्बो सेट करें ट्राय
इस डिजाइन में आपको पांच छोटे-छोटे जिरकन एक लाइन में जड़े हुए मिलेंगे। ज्यादा स्टोन की वजह से चमक बहुत रिच लगती है। साथ ही ये शादी–फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं। 14KT गोल्ड में ऐसी डिजाइंस आपको सिर्फ 12–15k में मिल जाती है जो हाथ को स्लिम और अट्रैक्टिव लुक देती है।
फ्लोरल पैटर्न हमेशा लड़कियों की पहली पसंद रहा है। छोटे-छोटे जिरकन की पंखुड़ियां और सेंटर में बड़ा स्टोन रहता है। इसमें मिनी हीरे जैसा लुक मिलता है यह रिंग सिंपल एलीगेंस पसंद करने वाली महिलाओं के लिए बेस्ट है।
और पढ़ें - 1k में बिटिया को पहनाएं गोल्ड नोज रिंग, भरा-भरा लगेगा चेहरा
यह मॉडर्न और फैंसी दोनों का बेस्ट कॉम्बिनेशन है। दो गोल्ड बैंड्स क्रिस-क्रॉस होते हैं और ऊपर जिरकन की लाइन सेटिंग रहती है। उंगली पर यह बहुत बोल्ड और ग्लैमरस दिखती है। अगर आप पार्टी वियर के लिए सस्ती रिंग तलाश रही हैं तो ये सुपर हिट डिजाइन है।
यह एक बेहद खूबसूरत और हाई-एंड दिखने वाला ऑप्शन है। इसमें दो अलग-अलग गोल्ड बैंड रहते हैं और दोनों पर छोटे-छोटे चमकदार जिरकन स्टडेड रहते हैं। हाथ में पहनते ही 20k+ डायमंड रिंग जैसी फील शादी, एंगेजमेंट या फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट हैं।
रोमांटिक और क्यूट लुक चाहने वालों के लिए ये सुपर ट्रेंडी और लेटेस्ट पैटर्न है। छोटा या मीडियम साइज हार्ट स्टोन में आपको 14KT गोल्ड में बेहद खूबसूरत चमक वाली ये डिजाइंस मिल जाएंगी। बजट में प्रीमियम फिनिश के साथ यह 15k में मिलने वाली सबसे बेस्ट गिफ्ट रिंग्स में से एक है।