
Gold Gift For Men's: एक मर्द पिता, बेटा, भाई और पति बनकर कई जिम्मेदारियां निभाता है। अक्सर वह अपनी खुशियों को पीछे छोड़कर परिवार की हर जरूरत पूरी करता है। ऐसे में इंटरनेशनल मेंस डे (International Men's Day 2023) पर क्यों न अपने घर के इन खास पुरुषों की सराहना करें? यहां हम कुछ गोल्ड गिफ्ट आइडियाज बता रहे हैं, जिन्हें आप पिता, पति या भाई को देकर इस दिन को यादगार बना सकती हैं।
पुरुषों के गले में गोल्ड चेन बहुत ही स्मार्ट लुक क्रिएट करती है। सिंपल और क्लासी गोल्ड चेन डेली वियर में भी आसानी से कैरी की जा सकती है। फॉर्मल हो या फिर कैजुअल आउटफिट गोल्ड चेन किसी भी ड्रेस में तुरंत रॉयलनेस जोड़ देती है। इसलिए अगर आपको अपने पति देव को खुश करना है, तो फिर चेन गिफ्ट कर सकती हैं। आप 22 या 18 करेक्ट में लाइटवेट गोल्ड चेन गिफ्ट करके पिया का दिल चुरा सकती हैं।
आप चाहें तो अपने घर के पुरुषों को गोल्ड रिंग भी गिफ्ट कर सकती हैं। डेली वियर में आप उन्हें 3 से 5 ग्राम की रिंग दे सकती हैं। आप टाइगर या फिर रत्न वाला रिंग उन्हें गिफ्ट करके स्पेशल महसूस करा सकती हैं।
गोल्ड टाई क्लिप एक एलीगेंट और रॉयल एक्सेसरी है, जो पुरुषों के फॉर्मल लुक में तुरंत क्लास जोड़ देती है। यह न सिर्फ टाई को जगह पर रखती है, बल्कि पूरे आउटफिट को एक प्रीमियम फिनिश देती है। इंटरनेशनल मेंस डे पर इसे गिफ्ट करना आपके प्यार और सराहना को दिखाने का एक परफेक्ट, स्टाइलिश तरीका हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: दिल की बात कहें दिलवाले अंदाज में, 1 ग्राम गोल्ड के हार्ट पेंडेंट से करें प्रपोज
रॉयल लुक पसंद करने वाले पुरुषों के लिए गोल्ड ब्रेसलेट एक परफेक्ट गिफ्ट हो सकता है। यह लुक में लग्जरी टच जोड़ता है। आप अपने पति के लिए गोल्ड ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकती हैं।
सिंगल इयररिंग आजकल पुरुषों के बीच फैशन का एक मॉडर्न और बोल्ड ट्रेंड बन चुका है, जो लुक में तुरंत स्टाइल स्टेटमेंट जोड़ देता है। यह मिनिमल होने के बावजूद पर्सनैलिटी में एक यूनिक एज लाता है। पुरुष इसे कैजुअल से लेकर पार्टी लुक तक आसानी से कैरी कर सकते हैं, इसलिए यह गिफ्ट के रूप में भी एक ट्रेंडी और यादगार ऑप्शन है।
और पढ़ें: Gold Plated Kangan: दिखेगी खानदानी रुआब, ट्राई करें गोल्ड प्लेटेड कंगन के 4 डिजाइंस