करवा चौथ पर बीवी को करना है इंप्रेस, तो उन्हें गिफ्ट दें ये चीजें

13 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में पतियों की टेंशन बढ़ गई है कि वह अपनी वाइफ को क्या गिफ्ट दें? तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि करवा चौथ के बेस्ट गिफ्ट आइटम्स।

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2022 6:46 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क : हिंदू धर्म में करवा चौथ (karva chauth 2022) का विशेष महत्व होता है। यह त्योहार कार्तिक मास के चौथे दिन मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत करती हैं और सोलह श्रृंगार कर गौरा माता और चांद की पूजा करने के बाद ही अपने पति के हाथों से पानी पीकर व्रत को संपन्न करती हैं। इस दौरान महिलाओं को काफी एक्साइटमेंट होती है कि करवा चौथ पर उनके पति उन्हें क्या गिफ्ट देंगे। ऐसी कोई प्रथा तो नहीं है लेकिन ज्यादातर पति अपनी पत्नियों को कुछ उपहार देते हैं। ऐसे में अगर आपको भी टेंशन हो रही है कि आप अपनी वाइफ को करवा चौथ पर क्या गिफ्ट दें, तो हम आपको बताते हैं कि आप इस बार करवा चौथ पर उन्हें क्या गिफ्ट दे सकते हैं...

रिस्ट वॉच 
आपकी वाइफ वर्किंग हो या हाउसवाइफ, किसी भी इवेंट पर रिस्ट वॉच जरूरी पहनती होंगी। ऐसे में करवा चौथ पर गिफ्ट करने के लिए यह एक बेहतर विकल्प होगा। आप उन्हें कोई ट्रेडिशनल या स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं।

Latest Videos

स्किन केयर प्रोडक्ट्स 
अगर आपको लगता है कि आपकी वाइफ अपनी त्वचा और अपना ज्यादा ख्याल नहीं रख पाती, तो आप उनके लिए एक अच्छा स्किन केयर रेंज ले सकते हैं, जिससे वह अपनी खुद की केयर कर सकें। बाजार में आपको कई अच्छी कंपनियों के स्किन केयर प्रोडक्ट मिल जाएंगे।

सेल फोन 
अगर आपकी वाइफ को फोटोग्राफी का शौक है और वह हमेशा सेल्फी और फोटो क्लिक करती रहती है, तो आप उन्हें अच्छा सा कैमरे वाला फोन गिफ्ट कर सकते हैं। यह उनके लिए करवा चौथ के मौके पर एक बड़ी ट्रीट होगी।

ज्वेलरी 
गहने भला किस महिला को नहीं पसंद? चाहे अंगूठी हो, कंगन हो, पाज़ेब हो या कुछ और महिलाओं को अगर छोटी सी ज्वेलरी भी दे दी जाए तो वह बहुत खुश हो जाती है। ऐसे में करवा चौथ के मौके पर आप अपने बजट के हिसाब से अपनी वाइफ के लिए कोई आभूषण खरीद सकते हैं।

ड्रेस 
करवा चौथ के मौके पर आप अपनी वाइफ की पसंद के अनुसार उसे कोई ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं। जैसे- सूट, साड़ी, जींस, टॉप या कोई वन पीस ड्रेस। वैसे भी आने वाले दिनों में बहुत सारे त्योहार आने वाले हैं। आप उसे ध्यान में रखते हुए उनके लिए कोई इंडियन ड्रेस भी चुन सकते हैं।

क्लच 
हर महिला अपने साथ एक क्लच या वॉलेट जरूर कैरी करती हैं। जिसमें वह अपनी जरूरत के सामान रख सकें। आजकल मार्केट में कई तरह के पर्स और क्लच मौजूद है। ऐसे में आप अपनी वाइफ को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें कोई अच्छा सा क्लच गिफ्ट दे सकते हैं।

हैंडबैग
महिलाओं के भले ही कितने ही हैंडबैग क्यों ना हो, हमेशा उन्हें लगता है कि उनकी अलमारी हैंडबैग से भरी रहे। जिसमें हर ब्रांड और हर तरीके के हैंडबैग शामिल हो। ऐसे में आप अपनी वाइफ को उनके यूज के हिसाब से आकर्षक हैंडबैग गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें छोटे से लेकर बड़े तक कई वैरायटी उपलब्ध होती है।

कैंडल लाइट डिनर 
अगर आप गिफ्ट देने में ज्यादा विश्वास नहीं रखते तो आप अपनी वाइफ को करवा चौथ के मौके पर किसी अच्छी जगह डिनर पर ले जा सकते हैं। जहां आप दोनों एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिता सकें।

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2022: साल 2022 में कब किया जाएगा करवा चौथ व्रत, जानिए तारीख, पूजा विधि और मुहूर्त

करवा चौथ पर पहनना है अपनी शादी का लहंगा, तो इस तरह इसे करें स्टाइल, एकदम नया जैसा दिखेगा लुक

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान