दिवाली की सफाई: घर से तुरंत बाहर फेंक दें ये 10 चीजें, वरना आएगी दरिद्रता

Published : Oct 07, 2024, 02:12 PM ISTUpdated : Oct 07, 2024, 02:55 PM IST
10-things-to-remove-from-house-before-Diwali-2024

सार

दिवाली की सफाई के दौरान घर से कई चीजें निकालना जरूरी होती हैं। वास्तु के अनुसार टूटी मूर्तियां, सूखे पौधे और बंद घड़ियां जैसी चीजें नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकती हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: अधिकतर लोग अपने घरों को वास्तु के अनुरूप बनाना चाहते हैं, जिसके लिए वह हजारों-लाखों रुपए खर्च करते हैं। लेकिन कई बार कुछ चीजें ऐसी होती है, जो पहले से ही घर में रखी रहती हैं और लोग उन्हें यह सोच कर नहीं फेंकते हैं कि कभी ना कभी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन वास्तु के अनुसार कुछ चीजें ऐसी होती है जिन्हें हमें घर से तुरंत ही निकाल कर बाहर फेंक देना चाहिए। अगर आप दिवाली की सफाई कर रहे हैं तो अपने घर से इन 10 तरह की चीजों को बाहर कर दें, ताकि घर में सुख शांति और समृद्धि आ सकें।

टूटी मूर्ति, बर्तन या फर्नीचर

अगर आपके घर में कोई भी टूटी हुई मूर्तियां, बर्तन, फर्नीचर, घड़ी या कोई भी टूटा हुआ सामान ही क्यों ना हो, इसे तुरंत घर से बाहर कर दें, क्योंकि यह नेगेटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करता है।

कांटेदार या मुरझाए हुए पौधे

अगर आपके घर में सूखे या मुरझाए हुए पौधे हैं, तो उन्हें घर से बाहर कर दें, क्योंकि ऐसे पौधे लगाने से घर में क्लेश होता है। इतना ही नहीं घर में कांटेदार पौधे जैसे कैक्टस को भी नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि यह कलह और अशांति का कारण बन सकते हैं।

भगवान की खंडित मूर्ति

किसी भी देवी देवता की खंडित मूर्ति कभी भी घर में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे नेगेटिव एनर्जी का फ्लो होता है और मानसिक तनाव बढ़ता है।

पानी की लीकेज

अगर आपके किसी नल से या टंकी से पानी रिस रहा है, तो ऐसे नल या टंकी को तुरंत हटाकर रिप्लेस कर दें या इसे ठीक करवा लें।

युद्ध से जुड़ी हुई तस्वीरें

अक्सर लोग घर में महाभारत या अन्य युद्ध की बड़ी-बड़ी पेंटिंग या तस्वीर लगाते हैं, लेकिन यह तस्वीरें लगाने से दुख, उदासी और मानसिक तनाव बढ़ सकता है। ऐसे में इन तस्वीरों को घर में लगाने से बचें।

टैक्सीडर्मी या मरे पशु पक्षियों की तस्वीरें

अक्सर लोग मरे हुए जानवर की खाल, उनके दांत जैसी चीजें एंटीक समझकर घर में लगा लेते हैं। लेकिन यह चीजें बुरा प्रभाव डाल सकती हैं। इसी तरह से घर में कभी भी मरे हुए जानवर की फोटो या तस्वीर नहीं लगानी चाहिए।

पन्नियों का ढेर या कूड़ा

अक्सर महिलाएं घर में एक बड़ी पन्नी के अंदर ढेर सारी पॉलीथिन जमा करके रखती हैं। जबकि इस तरीके का कूड़ा, कचरा, पेपर बैग्स या पन्नियों को ज्यादा मात्रा में घर में नहीं रखना चाहिए।

अशुभ जानवरों की तस्वीरें

वास्तु के अनुसार, कुछ जानवरों की तस्वीरों को अशुभ माना जाता है। जैसे- उल्लू, गिद्ध,सियार जैसे जानवरों की तस्वीर लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। अगर आपको घर में पहले से ऐसी चीजें है, तो उन्हें फेंक दें।

अनचाही या टूटी घड़ियां

अगर आपके घर में बंद घड़ी लगी हुई है या कोई घड़ी टूटी फूटी है या कुछ ऐसी घड़ियां जिन्हें आप पसंद नहीं करते हैं, तो ऐसी घड़ियों को तुरंत घर से बाहर कर देना चाहिए, क्योंकि यह घड़ियां आपके बुरे समय को बढ़ाती है और जीवन में ठहराव और बाधा पैदा करती हैं।

खराब लोहा या जंग लगा कबाड़ा

अगर आपके घर में या छत पर जंग लगा हुआ लोहा, बेकार टूटी लकड़ी या रस्सी का बंडल पड़ा हुआ है। तो आपको इसे तुरंत घर से बाहर कर देना चाहिए, क्योंकि यह सारी चीज वास्तु के अनुसार अशुभ मानी जाती है और घर में नकारात्मकता को बढ़ाती हैं।

और पढ़ें-Bad Luck Plants: घर में भूलकर भी न लगाएं ये 10 पौधे, जानिए क्यों?

PREV

Recommended Stories

Woolen Suit के लिए Top 10 Neckline Designs, टेलर भैया को दिखा बनवाएं
वेलवेल से कोर्सेट तक: प्लेन लहंगे पर सूट करेंगे ये Top Blouse Designs