बिना हाथ लगाए पूजा के बर्तनों को नए जैसे चमका देगा जादुई पानी- देखें वायरल हैक

घर के मंदिर में रखे पीतल, तांबे या कांसे के बर्तन समय के साथ काले पड़ जाते हैं। लेकिन एक जादुई पानी की मदद से आप इन्हें बिना हाथ लगाए साफ कर सकते हैं और नए जैसा चमका सकते हैं। जानिए कैसे बनाएं यह पानी और इसके इस्तेमाल का तरीका।

Deepali Virk | Published : Oct 7, 2024 1:57 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: आप भी अपने घर के मंदिर में पीतल, तांबे या कांसे के बर्तनों का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन कुछ ही समय बाद इन बर्तनों की चमक फीकी पड़ने लगती है और यह काले पड़ जाते हैं। ऐसे में अगर आप पूजा के बर्तनों को साफ करना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं एक मैजिकल यानी की जादुई पानी के बारे में जिसका इस्तेमाल करके बिना हाथ लगाए ही अपने गंदे से गंदे पूजा के काले बर्तनों को साफ कर सकते हैं और उसे एकदम नया जैसा चमका सकते हैं।

इस तरह चमकाए पूजा के काले बर्तन

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर beautyandvlogs नाम से बने पेज पर एक जादुई पानी बनाने का तरीका शेयर किया गया है। जिसमें बताया गया कि कैसे आप घर पर ही पूजा के बर्तनों को एकदम नया जैसा चमका सकते हैं, वह भी बिना पीतांबरी के। इसके लिए आपको चाहिए आधा कप सिरका, इसमें चार चम्मच नमक मिलाकर इसका सॉल्यूशन तैयार कर लें। इसे तब तक मिक्स करें, जब तक की नमक सिरके में पूरी तरह से डिसोल्व ना हो जाए। इसके बाद आप इसमें आधा नींबू का रस डाल दें। अब इसमें पुराने गंदे हो चुके तांबे पीतल या कांसे के बर्तनों को रखें, जब आप इसे बाहर निकालेंगे तो आप खुद देखेंगे कि ये अपने आप ही साफ हो गया है। सोशल मीडिया पर यह हैक तेजी से वायरल हो रहा है और 13000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं।

 

 

तांबे-पीतल के बर्तन साफ करने के अन्य तरीके

आप इस्तेमाल किए हुए नींबू के छिलके पर नमक और बेकिंग सोडा डालकर इसे बर्तनों पर रगड़ सकते हैं। ऐसा करने से भी तांबे और पीतल के बर्तन चमक उठते हैं। इसके अलावा थोड़ी सी इमली को पानी में भिगोकर रखें, जब उसका पल्प बन जाए तो इस पल्प को पीतल तांबे या कांसे के पुराने बर्तनों पर 5 से 7 मिनट कर लिए लगाए और फिर स्क्रब करते हुए इसे साफ कर लें। आप देखेंगे कि इससे भी आपके पुराने बर्तन एकदम नए की तरह हो जाएंगे।

और पढ़ें- थालीपीठ से लेकर लड्डू तक साबूदाना से बनाएं ये 10 डिफरेंट रेसिपी

Share this article
click me!

Latest Videos

पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया