नवरात्रि पूजा में दूर से चमक मारेंगी आप, चुनें Malaika-Wamiqa जैसी गोल्डन साड़ी

Navratri 2024 Gold Saree designs: नवरात्रि फेस्टिवल में मलाइका अरोड़ा और वामिका गब्बी ने गोल्डन साड़ी पहनकर सबका ध्यान खींचा। मलाइका ने सफेद टिशू साड़ी को कोर्सेट-स्टाइल ब्लाउज के साथ पेअर किया, जबकि वामिका ने शिमरी शिफॉन साड़ी स्टाइल की।

Shivangi Chauhan | Published : Oct 5, 2024 4:56 PM IST

फैशन डेस्क: मलाइका अरोड़ा और वामिका गब्बी को नवरात्रि फेस्टिवल में चार चांद लगाते देखा गया। यह फेस्टिवल हर साल नवरात्रि के अवसर पर आयोजित किया जाता है और इस बार, मलाइका अरोड़ा व वामिका गब्बी ने गोल्डन रंग की नौ गज साड़ी में पूरी तरह से समां बांध दिया। मलाइका अरोड़ा ने इस दौरान एक सफेद टिशू साड़ी चुनी, जिसके पल्ले और हेमलाइन के चारों ओर एक चौड़ा गोल्डन सीक्विन बॉर्डर था। उन्होंने इसे कोर्सेट-स्टाइल सी-थ्रू वी-नेक ब्लाउज के साथ पहना था, जिसे उसी सीक्विन से लदे बॉर्डर से सजाया गया था। इस फेस्टिव सीजन के मौके पर उनका ये अवतार एक नया फैशन स्टाइल ट्रेंड सेट करता नजर आया। 

मलाइका की एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने सोने और रूबी वाला एक मोती हार पहना था और साथ में मैचिंग ड्रॉप इयररिंग्स चुने। डीवा ने अपने लुक में ग्लैमर के लिए एक क्लासिक सफेद मोती हार पहना था। बालों और मेकअप की बात करें तो मलाइका ने बालों को लाल गुलाब के साथ एक सेंटर-पार्टेड लो बन स्टाइल किया था जो परफेक्ट हेयर एक्सेसरीज था। 

Latest Videos

सोना-चांदी की तरह करवाचौथ पर करेंगी शाइन, पहनें Silver-Golden Suits

वामिका गब्बी भी किसी से कम नहीं थीं। उन्होंने वाइट और गोल्डन रंग की शिमरी शिफॉन साड़ी को स्लीवलेस वी-नेक ब्लाउज के साथ पहना था। साड़ी की फुल बॉडी पर बेहतरीन सिल्वर सेक्विन बूटी वाला वर्क था और इसमें सिल्वर बीडवर्क बॉर्डर था जो लुक में और भी निखार ला रहा था। ब्लाउज को सफेद और सिल्वर बीडवर्क के साथ-साथ एक नाजुक सिल्वर बॉर्डर के साथ इंट्रीकेट कढ़ाई की गई थी जो इसे चमका रही थी। वामिका ने डायमंड स्टडेड नेकलेस, मैचिंग ड्रॉप इयररिंग्स, एक सॉलिटेयर रिंग और आर्म कैंडी के रूप में आइवरी मिरर वर्क पोटली के साथ पूरा किया था। 

बनारसी सिल्क गोल्डन साड़ी

बनारसी सिल्क साड़ी एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहती है। इसमें आपको कई तरह के वर्क और डिजाइंस के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। इन साड़ियों के साथ में आप सिल्क का ही हैवी वर्क वाला ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आपको टिश्यू फैब्रिक में भी कई पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। हर उम्र की महिलाओं पर ये साड़ियों सूदिंग लगेंगी।

प्लेन गोल्डन साड़ी

गोल्डन कलर को सबसे ज्यादा साड़ियों के लिए पसंद किया जाता है। इस तरह की सादा गोल्डन खूबसूरत और सोबर साड़ी आपको मार्केट में 1,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के साथ में आप मैरून लिपस्टिक को लगा सकती हैं। इतना ही नहीं साथ में अगर आप कंट्रास्ट ब्लाउज चुनेंगी तो भी कमाल का लुक मिलेगा। इस साड़ी में वर्क के तौर पर आप चाहें तो पल्लू में खूबसूरत सा डिजाइन वाला लेस वर्क ऐड करा सकती हैं। या फिर आप हैवी लटकन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

डबल शेड कंट्रास्ट बॉर्डर गोल्डन साड़ी

मैरून, येलो और रेड का गोल्डन का कलर के साथ कॉम्बिनेशन देखने में काफी रॉयल लुक देने का काम करता है। इस तरह के डबल शेड कंट्रास्ट बॉर्डर वाली गोल्डन साड़ियां सिंपल लुक के लिए बेस्ट साबित हो सकती हैं। आप चाहें तो कमर पर बेल्ट लगाकर लुक को पूरा कर सकती हैं। नवरात्रि में इसे पहनें तो बड़े साइज की बिंदी लगाकर लुक में जान डाल सकती हैं।

झुमकों के भारीपन से नहीं फटेंगे कान, 5 Trick से पहनें Heavy Earrings

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक