सलोनी सूरत धड़काएगी दिल! दिवाली में पहनें Tejasswi Prakash से 5 हार-इयररिंग्स

Tejasswi Prakash jewellery nacklace earrings idea: एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के शानदार ज्वेलरी कलेक्शन से दिवाली और नवरात्रि के लिए स्टाइल इंस्पिरेशन लें। गोल्डन पर्ल चोकर, टैशल इयररिंग्स और कुंदन वर्क चोकर से अपने ट्रेडिशनल लुक को बनाएं खास।

Bhawana tripathi | Published : Oct 5, 2024 11:07 AM IST / Updated: Oct 05 2024, 04:47 PM IST

लाइफस्टाइल: एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अपने बेहतरीन लुक्स और स्टाइलिश अदाओं के लिए जानी जाती हैं।तेजस्वी प्रकाश को ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ ही वेस्टर्न आउटफिट्स कैरी करना बेहद पसंद है। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया में आउटफिट्स के साथ बेहतरीन ज्वेलरी कलेक्शन भी देखने को मिलते हैं। नवरात्रि और दिवाली जैसे फेस्टिवल में अपने लुक को एनहेंस करने के लिए आप तेजस्वी के इयररिंग्स और हार लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आईए जानते हैं तेजस्वी प्रकाश के लेटेस्ट ज्वेलरी कलेक्शन के बारे में।

1.पर्ल गोल्डन चांदबाली 

Latest Videos

तेजस्वी प्रकाश ने सिल्क साड़ी के साथ सुंदर कुंदन और पर्ल वर्क वाला चोकर पहना है। चांद बाली एक्ट्रेस पर खूब जंच रही है। चांद बाली में गोल्डन के साथ ही मोतियों का वर्क भी किया गया है। आप भी दिवाली के लिए हैवी गोल्डन बालिया चुन सकती हैं। साथ में मैचिंग चोकर पहनना बिल्कुल न भूलें। 

2. ड्रॉप टैशल इयरिंग्स 

गोल्डन साड़ी सूट से लेकर गोल्डन ड्रेस तक में आप स्पेशल गोल्डन टैशल इयररिंग्स पहन मॉडर्न लुक दे सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स में आपको 5 तो 6 टैशल मिलते हैं जो की दिखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। ड्रॉप इयररिंग्स में आपको ऊपर की तरफ स्टोन वर्क भी मिल जाएगा। अगर आपका बजट अच्छा है तो आप गोल्ड के साथ ही डायमंड से बने टैशल इयरिंग्स वियर करें। हर मौके में ऐसे लुक छा जाते हैं। 

3. एमरॉल्ड डायमंड मल्टीलेयर हार 

काफी महंगा रत्न एमरॉल्ड आजकल खूब चर्चा में है। अगर आपको कम बजट में एमरॉल्ड डायमंड से मिलते जुलते हार मिल जाए तो उन्हें साड़ी या लहंगा के साथ पहन सकती हैं। आपको मल्टी लेयर हार से लेकर पन्ने के लुक में चोकर भी मिल जाएंगे। साड़ी या सूट के साथ एमरॉल्ड का हार पहनें और साथ में मैचिंग इयररिंग्स भी पेयर करें।

4.गोल्डन पर्ल हार-झुमके

तेजस्वी प्रकाश ने ग्रीन कलर की साड़ी और मिरर वर्क ब्लाउज के साथ बेहद खूबसूरत गोल्डन और पर्ल से सजा हुआ चोकर और इयररिंग्स पहना है। अगर आप भी दिवाली में साड़ी के साथ मिरर वर्क ब्लाउज पहनने वाली है तो गोल्डन चोकर लुक को रीक्रिएट कर सकती है। आप चाहे तो चोकर के साथ में लंबा मंगलसूत्र पहन लुक पूरा कर सकती हैं।

5. कुंदन वर्क हैवी हार

लाल साड़ी या फिर लहंगे के लुक को एनहेंस करने के लिए हैवी कुंदन वर्क वाले चोकर पहनें। हैवी चोकर के साथ मांग टीका और गोल्डन झुमकी पहन आप नई नवेली दुल्हन जितनी खूबसूरत दिखेंगी। आपको इस तरह के सेट ₹2000 की कीमत में ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे।

और पढ़ें:  दिवाली में Gold झाला झुमका बढ़ा देंगे चेहरे का नूर, 7 लेटेस्ट डिजाइन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।