गरबा रास में लगाएं ट्रेंडी बिंदी,इस हैक की मदद से पसीने से नहीं होगी खराब

नवरात्रि में गरबा और डांडिया खेलते समय पसीने से बिंदी फैलने की समस्या से हैं परेशान? जानिए एक आसान हैक जिससे आपकी बिंदी लंबे समय तक टिकी रहेगी और आपका लुक भी खराब नहीं होगा।

लाइफस्टाइल डेस्क: नवरात्रि शुरू होने के साथ आपने भी गरबा और डांडिया नाइट में जाना शुरू कर दिया होगा। यहां के लिए डिफरेंट-डिफरेंट स्टाइल के लहंगे और मेकअप किया जा रहे होंगे। गरबे के दौरान अलग-अलग प्रकार की बिंदी भी माथे पर लगाई जाती है, जिसमें ब्लैक कलर के लिक्विड का इस्तेमाल करके बोहो डिजाइन माथे पर सजाई जाती है। लेकिन जब हम गरबा करते हैं तो पसीने से यह बिंदी बिगड़ जाती है और पूरा फेस काला पड़ने लगता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं एक ऐसा तरीका जिससे आप आसानी से बोहो डिजाइन की बिंदी अपने माथे पर लगा सकते हैं और इसे फैलने से भी बचा सकते हैं।

बिंदी लगाने के लिए ट्राई करें यह हैक

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर thesumedha7 नाम से बने पेज पर नवरात्रि स्पेशल बिंदी डिजाइन शेयर की गई है। जिसमें आप तरह-तरह के डिजाइन की बिंदी लगा सकती हैं। लेकिन अगर आप इन बिंदियों को फैलने से बचना चाहते हैं, तो उसे डायरेक्ट माथे पर लगाने की जगह पहले आप एक ब्यूटी ब्लेंडर स्पंज पर बिंदी की डिजाइन को बना लें, फिर इस ब्लेंडर को अपने माथे पर लगाएं। आप देखेंगे कि बिंदी की डिजाइन ऑटोमेटेकली आपके माथे पर चिपक जाएगी और यह डिजाइन बिगड़ेगी भी नहीं।

 

 

नवरात्रि बिंदी स्पेशल डिजाइन

नवरात्रि पर अगर आप बोहो डिजाइन के डिफरेंट पैटर्न बिंदी में लगाना चाहते हैं, तो इस वीडियो को देखकर इन डिजाइंस को ट्राई कर सकते हैं-

 

 

बिंदी को फैलने से कैसे बचाएं

लिक्विड आईलाइनर या काजल से ब्लैक बिंदी लगाने से पसीने से वह फैल सकती है और पूरा फेस खराब हो सकता है। ऐसे में बिंदी लगाने के बाद आप एक मेकअप फिक्सर की मदद से थोड़ा सा स्प्रे कर लें और इसे सूख जाने दें। ऐसा करने से बिंदी लॉन्ग लास्टिंग होती है और पसीने से फैलती नहीं है।

और पढ़ें- कानों को हल्का, लुक को भारी बनाएंगे ये 9 कनौती इयररिंग्स

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने