Hindi

थालीपीठ से लेकर लड्डू तक साबूदाना से बनाएं ये 10 डिफरेंट रेसिपी

Hindi

साबूदाना खिचड़ी

साबूदाना खिचड़ी एक बहुत ही पॉपुलर फास्टिंग रेसिपी है, जिसे व्रत में आप आसानी से बना सकते हैं। इसमें उबले हुए आलू, मूंगफली, हरी मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

साबूदाना वड़े

साबूदाने वड़े को उबले हुए आलू के साथ मैश किया जाता है। इसमें मूंगफली को पीसकर डाला जाता है और उसकी टिक्की बनाकर डीप फ्राई किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

साबूदाना खीर

साबूदाना खीर एक बहुत ही टेस्टी व्रत की रेसिपी है। जिसमें साबूदाना को दूध में पकाया जाता है। ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स और गुड या शक्कर डालकर सर्व किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

साबूदाना थालीपीठ

साबूदाना थालीपीठ एक यूनिक रेसिपी है, जिसमें साबूदाने को मैश करके इसमें आलू मिलाए जाते हैं। भुनी हुई मूंगफली डाली जाती है और इसे बेलकर पराठे की तरह घी या तेल से सेंके।

Image credits: social media
Hindi

साबूदाना टिक्की

साबूदाना टिक्की साबूदाना बड़े से अलग होती है, क्योंकि इसे डीप फ्राई नहीं किया जाता है, बल्कि फ्लैट तवे पर दोनों तरफ से शैलो फ्राई किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

साबूदाना डोसा

साबूदाना डोसा भी एक यूनिक रेसिपी है। इसके लिए साबूदाने को भिगोकर थोड़े से दही के साथ पीस लें और फिर इसका डोसा बना लें। अंदर चाहे तो आलू या पनीर की स्टफिंग करें।

Image credits: social media
Hindi

साबूदाना उपमा

छोटे साबूदाने को 2 से 3 घंटे पानी में भिगोने के बाद आप व्रत में खाई जाने वाली गाजर, आलू जैसी सब्जियों के साथ इसका उपमा भी बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

साबूदाना लड्डू

साबूदाना लड्डू एक यूनिक स्वीट रेसिपी है, जिसमें साबूदाने को ड्राई रोस्ट करके पाउडर में पीसा जाता है। इसमें घी, गुड़, इलायची और ड्राई फ्रूट्स डाले जाते हैं फिर लड्डू बनाए जाते हैं

Image credits: social media
Hindi

साबूदाना पैनकेक

साबूदाने को भिगोकर इसका एक बैटर बना लें। इससे छोटे-छोटे पैनकेक बनाएं और उसके ऊपर शहद डालकर इसे सर्व करें।

Image credits: social media
Hindi

साबूदाना पापड़

साबूदाना को पानी में अच्छी तरह से उबालें। जब यह थिक कंसिस्टेंसी में आ जाए, तो उसमें नमक, जीरा डालें और इसके छोटे-छोटे पापड़ बनाकर सूखा लें, फिर जब मन हो इसे डीप फ्राई कर लें। 

Image credits: social media

दाल-चावल में पड़ गए हैं काले कीड़े, इन ट्रिक्स से आसानी से करें साफ

गोल-मटोल गुब्बारे जैसे फूलेंगे गोलगप्पे, 6 सीक्रेट टिप्स जरूर आजमाएं

साधारण डिश को बनाएं इंटरनेशनल, जानें कुकिंग वाइन के कमाल के यूज

हफ्ते भर पीले-पीले रहेंगे केले, फ्रेश रखने के लिए ट्राई करें ये Tips