Hindi

गोल-मटोल गुब्बारे जैसे फूलेंगे गोलगप्पे, 6 सीक्रेट टिप्स जरूर आजमाएं

Hindi

क्या घर पर चपटे बनते हैं गोलगप्पे

गोलगप्पे खाने का शौक तो लगभग सभी लोगों को होता है। लेकिन घर पर जब गोलगप्पे बनाते हैं तो इसकी फुल्की फूलती नहीं है, तो हम आपको बताते हैं आसान तरीका-

Image credits: social media
Hindi

आटे की सही मात्रा है जरूरी

फुल्की को गोल और फूली बनाने के लिए सही मात्रा में सामग्री को मिलाना बहुत जरूरी है, नहीं तो यह तलने पर फूलती नहीं है। आप 1 कप सूजी में 2 चम्मच मैदा और चुटकीभर बेकिंग सोडा डालें।

Image credits: social media
Hindi

आटे को अच्छी तरह से गूंथे

सही तरीके से आटा गूंथने से गोलगप्पे लचीले बनते हैं, जिससे तलते समय वे अच्छे से फूलते हैं।

Image credits: social media
Hindi

आटे को आराम दें

फुल्की के आटे को आराम देना ग्लूटेन बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है। इसे कम से कम 10-20 मिनट के लिए रेस्ट दें, इससे हर एक गोलगप्पा पूरी तरह से फूलेगा।

Image credits: social media
Hindi

तेल का सही तापमान

तेल गर्म होना चाहिए लेकिन बहुत ज्यादा गर्म नहीं। अगर तेल बहुत ज्यादा गरम है, तो गोलगप्पे बिना फूले जल्दी भूरे हो जाएंगे। इसके लिए मीडियम हाई फ्लेम सबसे बढ़िया काम करती है।

Image credits: social media
Hindi

आटे के पतला बेलें

आटे को बहुत ज्यादा मोटा बेलने से गोलगप्पे क्रिस्पी या फूले हुए नहीं बनेंगे। आप एकदम पतले और गोल गोलगप्पे बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

तलते समय हल्के से दबाएं

फुल्की को तेल में तलते समय गोलगप्पों को चम्मच से हल्का दबाने से वे फूल जाते हैं।

Image credits: social media

साधारण डिश को बनाएं इंटरनेशनल, जानें कुकिंग वाइन के कमाल के यूज

हफ्ते भर पीले-पीले रहेंगे केले, फ्रेश रखने के लिए ट्राई करें ये Tips

दाल में हल्दी और नमक कब डालें, पकाते वक्त या बाद में?

क्या सचमुच अमर है खाने की ये चीज? कभी नहीं होती है Expired