दाल में हल्दी और नमक कब डालें, पकाते वक्त या बाद में?
Food Sep 25 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Freepik
Hindi
दाल का महत्व
दाल के बिना कोई भी भारतीय भोजन पूरा नहीं होता है, इसलिए चावल और रोटी के साथ दाल जरूर बनाया जाता है। दाल बन जाता है, लेकिन उसे ठीक से पकाने की ट्रिक सभी को नहीं पता नहीं होती।
Image credits: Freepik
Hindi
स्वाद भी है जरूरी
दाल बनाना तो आसान है, लेकिन उसमें अच्छा स्वाद नहीं आता है, तो दाल बनाना व्यर्थ है। ऐसे में दाल बनाने से जुड़ी अहम ट्रिक आपसे शेयर करेंगे।
Image credits: Freepik
Hindi
कब डालें नमक हल्दी?
दाल में हल्दी और नमक हमेशा दाल के पकने से पहले पानी के साथ ही डालें। इससे नमक दाल को अच्छे से पकने में मदद करता है।
Image credits: Freepik
Hindi
हल्दी भी है जरूरी
दाल के साथ नमक डालें तो साथ में हल्दी भी जरूर डालें, जिससे हल्दी की रंग दाल में अच्छे से घुले और स्वाद बढ़ाने में मदद करे।
Image credits: Freepik
Hindi
तड़का के वक्त न डालें हल्दी-नमक
दाल बनाते वक्त लोग अक्सर नमक और हल्दी तड़का लगाते वक्त डालते हैं, ऐसे में हल्दी और नमक का स्वाद दाल में ठीक से नहीं घुल पाता और दाल में वो स्वाद नहीं आता है जो आप चाहते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
मात्रा का रखें खास ध्यान
दाल बनाे वक्त हल्दी, मिर्च, नमक और दाल समेत उसके तड़के की सही मात्रा का पता होना बहुत जरूरी है। इसलिए दाल में सभी की मात्रा का खास ध्यान रखें।