चिपचिपी हो जाती है साबूदाने की खिचड़ी, डालें ये एक चीज
Hindi

चिपचिपी हो जाती है साबूदाने की खिचड़ी, डालें ये एक चीज

इन बातों का रखें ध्यान
Hindi

इन बातों का रखें ध्यान

साबूदाना खिचड़ी बनाते वक्त, वह चिपचिपी न हो, इसके लिए इन कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Image credits: Freepik
ज्यादा पानी में न भिगोएं
Hindi

ज्यादा पानी में न भिगोएं

साबूदाना खिचड़ी बनाने के लिए कभी भी साबूदाना को ज्यादा देर तक और ज्यादा पानी में न भिगोएं, ज्यादा देर पानी में भिगने से यह चिपचिपी बनती है।

Image credits: Freepik
अच्छे से निथार लें
Hindi

अच्छे से निथार लें

साबूदाना खिचड़ी बनाते वक्त पानी को अच्छे से निथार लें, ताकी पानी के कारण खिचड़ी चिपचिपी न हो।

Image credits: Freepik
Hindi

ढक कर पकाएं

साबूदाना की खिचड़ी को हमेशा ढककर पकाना चाहिए, यह भाप में चिपचिपी नहीं होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

डालें ये एक चीज

साबूदाना खिचड़ी चिपचिपी न हो, इसके लिए खिचड़ी में मूंगफली को भूनकर दरदरा पिस लें और साबूदाना में मिलाएं। मूंगफली में मौजूद तेल साबूदाना को एक दूसरे के साथ चिपकने नहीं देती है।

Image credits: Freepik
Hindi

लगातार चलाते रहें

साबूदाना को कलछी से लगातार चलाते रहें, नहीं तो यह एक दूसरे के साथ चिपकने लगेगी।

Image credits: Freepik

जितिया पर बनाएं मुंह में घुलने वाला पुआ, नोट करें ईजी रेसिपी

सेब खाने से कौन सी बीमारी दूर होती है? जानें कब इसे ना खाएं

बुढ्ढी के बाल जैसा मुंह में पिघल जाएगा सूजी हलाव, इस ट्रिक्स से बनाएं

मोतीचूर से मगजी तक, ये हैं भारत के 10 सबसे मालदार लड्डू