Hindi

जितिया पर बनाएं मुंह में घुलने वाला पुआ, नोट करें ईजी रेसिपी

Hindi

जितिया पर बनाया जाता है पुआ

जितिया के एक दिन पहले नहाय-खाय के दिन पुआ बनाया जाता है। मां अपनी संतान के लिए इस डिश को बनाती हैं। आइए बताते हैं शानदार पुआ बनाने की रेसिपी।

Image credits: Getty
Hindi

पुआ बनाने की सामग्री

गेहूं का आटा-1 कप

गुड़-आधा कप

बेकिंड सोडा-1 चुटकी

केला 1 मैश किया हुआ

इलाइची पाउडर-आधा चम्मच

सौंफ - 1 चम्मच

दूध

घी तलने के लिए

Image credits: social media
Hindi

बैटर तैयार करना

एक बाउल में गेहूं का आटा लें और उसमें गुड़ मिलाएं। फिर मैश किया हुआ केला डाले। केला पुआ को सॉफ्ट बनाता है। इसमें सौंफ और इलाइची पाउडर डालें। इससे पुआ का स्वाद और सुगंध बढ़ जाता है।

Image credits: youtube
Hindi

बैटर को अच्छी तरह फेंटे

गेहूं के बैटर को अच्छी तरह से फेंट लें ताकि एक चिकना और थोड़ा गाढ़ा घोल तैयार हो जाए। इसमें बेकिंग सोडा भी मिलाएं।बैटर को 15-20 मिनट के लिए ढक कर रख दें।

Image credits: youtube
Hindi

पुए तलें

एक कड़ाही में घी या तेल गरम करें। अब घोल को चम्मच की मदद से गरम घी में डालें और मध्यम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक तलें।

Image credits: youtube
Hindi

पुए निकालें

जब पुए दोनों तरफ से सुनहरे हो जाएं, तो इन्हें निकालकर टिश्यू पेपर पर रखें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए।पुआ तैयार है। आप इसे गर्म या ठंडा दोनों तरीके से सर्व कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

टिप्स

अगर आप इसे और भी ज्यादा स्वादिष्ट बनाना चाहते हैं, तो इसमें थोड़ा सूखा मेवा (काजू, बादाम) काटकर डाल सकते हैं। जिसे चीनी पसंद है वो गुड़ की जगह चीनी भी डाल सकता है।

Image Credits: social media