Hindi

बुढ्ढी के बाल जैसा मुंह में पिघल जाएगा सूजी हलाव, इस ट्रिक्स से बनाएं

Hindi

पर्व-त्योहार में बनाएं हेल्दी सूजी का हलवा

सूजी का हलवा अगर सही तरीके से बनाया जाए तो यह मिठाई को भी फेल कर सकती है। आइए बताते हैं इसकी रेसिपी और बनाने का खास ट्रिक।

Image credits: social media
Hindi

सूजी का हलवा बनाने की सामग्री

सूजी-1 कप

चीनी-आधा कप

घी-आधा कप

काजू-बादाम और किशमिश

इलाइची पाउडर

केसर के धागे

Image credits: social media
Hindi

सूजी को भूनना

सबसे पहले कड़ाही में घी गर्म करें। फिर इसमें सूजी डालकर मध्यम आंच पर गोल्डन होने तक भूनें। याद रखें सूजी को अच्छी तरह भूनना जरूरी है। इससे हलवा सॉफ्ट बनता है।

Image credits: Getty
Hindi

चाशनी तैयार करना

एक बर्तन में 2 कप पानी लेकर उसमें चीनी डालें। एक कप दूध डाले और इसे अच्छी तरह उबालें। जब चीनी अच्छी तरह घुल जाए तो इसमें केसर डालें। हल्का पीला रंग होने पर आंच बंद कर दें।

Image credits: social media
Hindi

हलवा बनाना

जब सूजी अच्छी तरह से भुन जाए, तो इसमें धीरे-धीरे गर्म चाशनी डालें। ध्यान रखें कि इसे डालते समय सूजी को लगातार चलाते रहें ताकि गुठलियां न बनें।

Image credits: social media
Hindi

कम आंच पर पकाएं

अब हलुवा को कम आंच पर पकाएं जबतक की गाढ़ा ना होने लगें। फिर इसमें बारिक कटा हुआ बादाम, काजू और किशमिश डालें। लास्ट में इलाइची पाउडर मिलाएं।

Image credits: social media
Hindi

घी छोड़ने पर उतारें हलवा

जब कड़ाही के किनारों से हलवा छूटने लगे और घी नजर आने लगे तो इसे गैंस से उतार लें। अब इसे एक बर्तन में निकालें और ऊपर से और भी मेवे डालकर सजाएं।

Image credits: social media
Hindi

टिप्स

हलवा को और सॉफ्ट बनाने के लिए आप आधा पानी और आधा दूध इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Credits: social media