Hindi

रोटी vs चपाती: क्या है अंतर और कौन सी है ज्यादा बेहतर?

Hindi

अलग-अलग नाम से जानी जाती है रोटी

रोटी कोअलग-अलग नाम से जाना जाता है। महाराष्ट्र में इसे चपाती कहते हैं कहीं फुलका तो कहीं रोटी कहा जाता है। लेकिन इनमें अंतर क्या होता है आइए हम आपको बताते हैं-

Image credits: Freepik
Hindi

रोटी और चपाती के लिए आटा

रोटी बनाने के लिए थोड़ा सख्त आटा गूंथा जाता है, जबकि चपाती बनाने के लिए आटे को थोड़ा गीला और नरम रखा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

चपाती और रोटी बनाने का तरीका

चपाती के लिए चका बेलन का इस्तेमाल नहीं किया जाता, इसका आता नरम होता है इसलिए हाथ से थपथपाकर चपाती को पतला किया जाता है। वहीं, रोटी को बनाने के लिए पलथन लगाकर बेलन से बेला जाता है

Image credits: social media
Hindi

सेकने की तकनीक है अलग

रोटी को आधा तवे पर सेकने के बाद गैस की फ्लेम पर पकाया जाता है, जबकि चपाती को तवे पर आधा पकने के बाद उसमें घी या तेल लगाकर तवे पर ही सेंका जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

रोटी और चपाती की थिकनेस में होता है अंतर

अमूमन रोटी थोड़ी सी मोटी बनाई जाती है, जबकि चपाती ना तो बहुत मोटी होती है और ना ही बहुत पतली इसे मीडियम मोटाई में बेला जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

रोटी और चपाती के फायदे

रोटी और चपाती दोनों ही सेहत के लिहाज से फायदेमंद होती हैं। इसमें विटामिन, मिनरल्स, प्रोटीन और फाइबर पाया जाता है और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा भी होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

किस आटे से बनती है रोटी और चपाती

रोटी को बनाने के लिए गेहूं, मक्का, ज्वार, बाजरा जैसे आटे का इस्तेमाल किया जा सकता है, जबकि चपाती को अमूमन गेहूं के आटे से ही बनाया जाता है।

Image credits: social media

संतरा हो या केला, इन 4 फलों को फ्रिज में ना रखें, हो जाते हैं खराब

दुनिया की 10 सबसे महंगी डिश, 1 किलो की कीमत में आ जाएगा 2BHK फ्लैट

फलों का हो जाएगा सत्यानाश, भूलकर भी फ्रिज में ना रखें ये 8 फ्रूट्स

पीएम मोदी का फेवरेट खाना, लिस्ट में है 50000 रु. प्रति किलो की ये चीज