Hindi

फलों का हो जाएगा सत्यानाश, भूलकर भी फ्रिज में ना रखें ये 8 फ्रूट्स

Hindi

केला

केले को रेफ्रिजरेटर में रखने से इसका छिलका काला पड़ जाता है और यह जल्दी सड़ जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

एवोकाडो

एवोकाडो भी ऐसा फ्रूट है, जिसे हमें फ्रिज में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इसके रेफ्रिजरेशन से पकने की प्रक्रिया रुक जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

टमाटर

जी हां, टमाटर भी एक फल है जिसे हमें रेफ्रिजरेट नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे टमाटर का स्वाद खराब हो सकता है और वह नरम और पिल-पिला हो जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पाइनएप्पल

पाइनएप्पल को एक बार काटने के बाद रेफ्रिजरेट किया जा सकता है। लेकिन जब पूरा अनानास हो, तो उसे कमरे के तापमान पर रखना ही बेहतर होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

आडू

आडू यानी की पीच भी रेफ्रिजरेशन के कारण खराब हो सकता है। उसके पकने की प्रक्रिया रुक जाती है और स्वाद भी ठीक नहीं लगता है।

Image credits: Freepik
Hindi

तरबूज

तरबूज को रूम टेंपरेचर पर रखने से एंटीऑक्सीडेंट को बरकरार रखने में मदद मिलती है। लेकिन जब इसे फ्रीज में स्टोर किया जाता है, तो इसके पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट कम हो सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

आम

आम को पकने के लिए कमरे के तापमान की जरूरत होती है। जब हम इसे ठंडे तापमान में फ्रिज में रखते हैं, तो उसका स्वाद और बनावट बदल जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

पपीता

आम की तरह ही पपीते को भी पकने के लिए रूम टेंपरेचर की जरूरत होती है। इसे रेफ्रिजरेट करने से इसकी पकने की प्रोसेस धीरे हो सकती है। एक बार काटने के बाद आप इसे स्टोर कर सकते हैं। 

Image Credits: Freepik