Hindi

15000 रुपए किलो है ये स्पेशल चावल, खाने से मोटापा कम, शुगर कंट्रोल!

Hindi

दुनिया का सबसे महंगा चावल कौन है

दुनिया का सबसे महंगा चावल किनमेमाई राइस (Kinmemai Rice) है, जो जापान में होता है। इसकी खेती काफी अनूठी होती है। इस चावल में टेस्ट और न्यूट्रीशन दोनों भरपूर होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

Kinmemai Rice की खासियत

ये चावल सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। हमारे घरों में बनने वाले पारंपरिक चावल की तुलना में यह ज्यादा मुलायम और जल्दी डाइजेस्ट होने वाला है। इसका स्वादअखरोट-मक्खन जैसा है।

Image credits: Freepik
Hindi

किनमेमाई राइस की किस्में

किनमेमाई चावल में कई किस्में हैं। इनमें किनमेमाई बेटर व्हाइट और किनमेमाई बेटर ब्राउन जैसे वैराइटी उपलब्ध हैं। जापानी दुनिया में इसे प्रीमियम टॉप क्वालिटी वैरायटी पर बेचते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

किनमेमाई चावल कितने दिन में पैदा होता है

किनमेमाई चावल की खेती भी नॉर्मल चावल की तरह ही 3 से 5 महीने की होती है। इसे काफी खास तरह से पकाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

किनमेमाई चावल के तत्व नहीं खत्म होते हैं

किनमेमाई चावल में पकने बाद पेटेंट डीवैक्सिंग होती है। इस खास तरीके से चावल के हर दाने को धीरे-धीरे पीसकर भूसी के चारों ओर की मोम की परत को हटा दिया जाता है, ताकि पोषक तत्व बने रहे।

Image credits: freepik
Hindi

किनमेमाई चावल आसानी से पचता है

इस चावल को जब पकाया जाता है तो पानी सही तरह के अवशोषित होता है। चावल की सतह चिकनी हो जाती है, जिससे यह आसानी से बच जाती है। जापान में कई सालों की मेहनत के बाद इसे विकसित किया।

Image credits: Getty
Hindi

किनमेमाई चावल के फायदे

किनमेमाई चावल सेहत के लिए लाभकारी है। पारंपरिक चावल की तुलना में इसमें 30% तक कम कैलोरी और 32% तक शुगर कम होता है। वजन घटाने और शुगर कंट्रोल करने वालें के लिए अच्छा माना जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

दुनिया का सबसे महंगा चावल

किनमेमाई चावल की कीमत करीब 15,000 रुपए किलो है। यह दुनिया का सबसे महंगा चावल है। इसके एक बॉक्स में 140 ग्राम के 6 पैकेट होते हैं, जिसकी कीमत करीब 13,000 रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

किनमेमाई चावल की डिमांड कहां ज्यादा

किनमेमाई प्रीमियम चावल सबसे महंगा होने का गिनीज वर्ल्ड ऑफ बुक रिकॉर्ड बना चुका है। जापान, एशियाई देशों, अमेरिका और यूरोप में इस चवाल की हाई डिमांड है।

Image credits: Getty

मुंह में मक्खन की तरह पिघल जाएगा ढोकला, इस चीज का लें सहारा

पकोड़े का क्रंच बना रहेगा दोगुना, बस अपनाएं ये 8 हैक्स

डोल ग्यारस पर बप्पा को लगाएं शानदार पोहे के लड्डू का भोग

चिकन मटन छोड़ ईद पर बनाएं वेज शवरमा, उंगलियां चाटते रह जाएंगे सभी