Hindi

पकोड़े का क्रंच बना रहेगा दोगुना, बस अपनाएं ये 8 हैक्स

Hindi

ठंडी पानी का इस्तेमाल करें

आप जब पकोड़े के लिए बेसन का बैटर तैयार करें तो इसमें नॉर्मल पानी की जगह ठंडे पानी का इस्तेमाल करें, इससे पकोड़े लंबे समय तक क्रंची बनी रहती हैं।

Image credits: social media
Hindi

चावल का आटा या कॉर्नफ्लोर का करें इस्तेमाल

पकोड़े बनाते समय बेसन के बैटर में एक दो चम्मच चावल का आटा या कॉर्नफ्लोर मिलाने से पकोड़े क्रंची बनते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

बैटर को ज्यादा फेंटने से बचें

अगर आप क्रिस्पी और क्रंची पकोड़े चाहते हैं, तो एक बार बेसन के बैटर को अच्छे से फेंटने के बाद इसे रख दें। बार-बार ना फेंटें, ऐसा करने से बैटर की फ्लफीनेस चली जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

कंसिस्टेंसी चेक करें

क्रिस्पी पकोड़े बनाने के लिए बैटर की कंसिस्टेंसी एकदम परफेक्ट होनी चाहिए। अगर यह बहुत ज्यादा पतला होगा, तो पकोड़े ढंग से बनेंगे नहीं और गाढ़े बैटर से पकोड़े सॉगी हो जाएंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

जब आप बेसन के पकोड़े बनाने जाएं, उस समय चुटकी भर बेकिंग सोडा मिला लें। ऐसा करने से पकोड़े क्रिस्पी और टेस्टी बनते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सब्जियों का पानी सुखाएं

अगर आप सब्जियों के पकोड़े बना रहे हैं, जैसे आलू, पालक या अन्य चीजों के, तो सब्जियों को धोने के बाद उसके पानी को अच्छी तरह से सुखा लें, फिर इन्हें बैटर में डालें।

Image credits: Freepik
Hindi

डबल फ्राई करें

आप पकोड़े बनाये तो 80% ही फ्राई करें। इसके बाद इसे पेपर नैपकिन में निकाल लें। फिर तेज गर्म तेल में दो से तीन मिनट के लिए और पका लें। इससे पकोड़े में लंबे समय तक क्रंच बना रहता है। 

Image credits: social media
Hindi

ठंडे तेल में ना डालें पकोड़े

क्रिस्पी और क्रंची पकोड़े बनाने के लिए तेल का तापमान हमेशा गर्म होना चाहिए। पहले गर्म तापमान में पकोड़े डालें, फिर आंच धीरे कर दें और दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं।

Image Credits: social media