Hindi

आलू को काला पड़ने से कैसे रोकें: 7 कारगर TIPS

Hindi

आलू क्यों पड़ते हैं काले

आलू में फेनोलिक पदार्थ खासकर टायरोसिन के मेलेनिन में ऑक्सीडेशन के कारण इसका रंग काला पड़ने लगता है। इसके अलावा पोटेशियम, मैग्नीशियम और बोरॉन भी काला पड़ने का कारण होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

आलू को काला पड़ने से कैसे रोके

आलू को काला पड़ने से रोकने के लिए काटने के बाद आलू को एक कटोरा पानी और थोड़े से बेकिंग सोडा में मिलाकर भिगो दें। ऐसा करने से आलू जल्दी काला नहीं पड़ेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

नमक के पानी में भिगोएं

एक कटोरा पानी में नमक को डिसोल्व कर लें और इसमें आलू को काटकर डालें। ऐसा करने से आलू काला नहीं पड़ता है।

Image credits: Freepik
Hindi

व्हाइट विनेगर का करें इस्तेमाल

आलू को काला होने से बचाने के लिए आप पानी में आधा कप सफेद सिरका मिला लें और इसमें कुछ देर के लिए आलू को भिगोकर रखें। ऐसा करने से भी आलू को काला पड़ने से बचाया जा सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

लोहे या एल्युमिनियम के बर्तन का इस्तेमाल न करें

आलू को भिगोने के लिए या आलू को पकाने के लिए लोहे या एल्युमिनियम के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करें, क्योंकि यह मेटल आलू के साथ रिएक्ट करते हैं और उसके रंग को गहरा कर देते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

आलू के स्टार्च को रिमूव करें

आलू में बहुत ज्यादा मात्रा में स्टार्च पाया जाता है, जो तुरंत ऑक्सिडाइज होकर काला होने लगता है। ऐसे में आलू को अच्छी तरह से हाथों से मल-मल कर धोएं।

Image credits: Freepik
Hindi

आलू को ब्लांच करें

अगर आप लंबे समय तक आलू को काला होने से बचाना चाहते हैं, तो उसे काट कर गर्म पानी में एक-दो मिनट के लिए ब्लांच कर लें। ऐसा करने से यह काले नहीं पड़ते हैं। 

Image Credits: Freepik