Hindi

नकली केसर को ऐसे पहचानें: 6 अचूक तरीके, चूना नहीं लगा पाएगा दुकानदार

Hindi

पानी में डिसोल्व करके करें पहचान

एक कप पानी में केसर के 2-3 धागे डालें। अगर यह तुरंत अपना रंग छोड़ने लगे, तो समझ जाए ये यह नकली केसर है असली केसर को अपना रंग छोड़ने में कुछ समय लगता है।

Image credits: Freepik
Hindi

रंग से करें पहचान

केसर के धागों से पीला रंग आता है जबकि केसर का धागा लाल रंग का होता है और इसका रंग बरकरार रहता है। अगर केसर के धागे का रंग उतर जाए तो समझ लें कि यह नकली केसर है।

Image credits: Freepik
Hindi

स्वाद से करें पहचान

एक-दो केसर के धागों को आप चबाकर देखें, अगर इसमें मीठा स्वाद आता है, तो यह नकली केसर हो सकता है असली केसर का स्वाद कड़वा होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

डिसोल्व नहीं होता असली केसर

असली केसर को आप चाहे दूध में इस्तेमाल करें, पुलाव में इस्तेमाल करें या किसी ग्रेवी में इस्तेमाल करें ये कभी भी डिसोल्व नहीं होता है। इसके धागे हमेशा वैसे के वैसे ही नजर आते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

जलाकर करें पहचान

असली केसर का धागा आसानी से आग को नहीं पकड़ता है, जबकि नकली केसर के धागे को अगर आप जलाएंगे तो यह तुरंत जल जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

स्मेल से करें असली केसर की पहचान

असली केसर की गंध तेज होती है, इसमें शहद, घास और मिट्टी जैसी स्मेल आती है, जबकि नकली केसर में बहुत कम या कोई सुगंध नहीं होती है, क्योंकि इसमें केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। 

Image Credits: Freepik