रसोई और सेहत दोनों रहेंगे हेल्दी, बस इन 7 चीजों को कर दें रिप्लेस
Hindi

रसोई और सेहत दोनों रहेंगे हेल्दी, बस इन 7 चीजों को कर दें रिप्लेस

रिफाइंड की जगह कच्ची घानी तेल का करें इस्तेमाल
Hindi

रिफाइंड की जगह कच्ची घानी तेल का करें इस्तेमाल

रिफाइंड तेल की जगह सरसों, नारियल या तिल के कच्ची घानी तेल का इस्तेमाल करें। ये तेल न सिर्फ सेहतमंद होते हैं, बल्कि खाना भी टेस्टी बनता है। यहां कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है।

Image credits: pexels
सफेद चीनी की जगह लें गुड़ या शहद
Hindi

सफेद चीनी की जगह लें गुड़ या शहद

चीनी की जगह गुड़ या शहद का इस्तेमाल करें। चीनी सिर्फ कैलोरी देती है, जबकि गुड़ और शहद में आयरन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो इम्यूनिटी बढ़ाते हैं।

Image credits: social media
मैदा के बजाय उपयोग करें मल्टीग्रेन आटा
Hindi

मैदा के बजाय उपयोग करें मल्टीग्रेन आटा

मैदा से बने प्रोडक्ट जैसे ब्रेड-पास्ता की जगह मल्टीग्रेन या होल व्हीट प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। इससे न केवल फाइबर की मात्रा बढ़ेगी, बल्कि शरीर को आवश्यक न्यूट्रिएंट्स भी मिलेंगे।

Image credits: pexels
Hindi

नमक की जगह सेंधा नमक

साधारण नमक की जगह सेंधा नमक या काला नमक का इस्तेमाल करें। यह मिनरल्स से भरपूर होते हैं और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद करते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

प्लास्टिक के कंटेनर की जगह कांच या स्टील के बर्तन

प्लास्टिक के कंटेनर में खाना रखने से उसमें हानिकारक केमिकल्स मिल सकते हैं। इसके बजाय कांच या स्टील के कंटेनर का इस्तेमाल करें। ये सुरक्षित होते हैं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

प्रोसेस्ड फूड को करें दूर

प्रोसेस्ड फूड को फ्रीज से दूर रखना चाहिए। इससे सेहत को नुकसान पहुंचता है। घर में खाना बनाकर खाएं। इससे सेहत भी बना रहता है और टेस्ट से भी समझौता नहीं करना पड़ता।

Image credits: Getty
Hindi

सादा पानी की जगह हर्बल ड्रिंक्स

सादा पानी पीना अच्छा है, लेकिन दिनभर में कभी-कभी हर्बल ड्रिंक्स जैसे तुलसी, अदरक, या पुदीने का पानी भी पिएं। ये शरीर को डिटॉक्स करने और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं।

Image credits: Instagram

देसी या सफेद कौन अंडा है अधिक सेहतमंद, किसे खाना चाहिए?

बेलते वक्त पराठे से बाहर नहीं आएगा आलू, बस अपनाएं ये यूनिक नुस्खा

मिलेगा सादा जीवन उच्च विचार, पर्युषण पर्व पर बनाएं 7 ट्रेडिशनल रेसिपी

ब्रेकफास्ट से डिनर तक में खाएं 7 हेल्दी-टेस्टी चिला, झट से होंगे रेडी