Hindi

ब्रेकफास्ट से डिनर तक में खाएं 7 हेल्दी-टेस्टी चिला, झट से होंगे रेडी

Hindi

बेसन का चीला

बाउल में बेसन, कटी हुई सब्जियां, हरी मिर्च और नमक मिलाएं। घोल बनाने के लिए धीरे-धीरे पानी डालें। एक नॉन-स्टिक पैन पर एक करछुल बैटर डालकर पतला फैलाएं और गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं।

Image credits: social media
Hindi

ओट्स चीला

एक बाउल में ओट्स पाउडर, दही, प्याज, गाजर और नमक मिलाएं। बैटर बनाने के लिए पानी डालें। तवे पर थोड़ा सा बैटर डालें, फैलाएं और दोनों तरफ से कुरकुरा होने तक पकाएं। 

Image credits: social media
Hindi

मूंग दाल चीला

पिसी हुई मूंग दाल, पालक, गाजर, जीरा और नमक मिलाएं। एक पैन गरम करें, उसमें एक करछुल बैटर डालें और फैलाएं। दोनों तरफ से कुरकुरा और गोल्डन होने तक पकाएं। हरी चटनी के साथ परोसें।

Image credits: social media
Hindi

रवा चीला

एक बाउल में रवा, दही, प्याज, शिमला मिर्च और नमक मिला लें। एक चिकना घोल बनाने के लिए पानी डालें। बैटर को गर्म तवे पर डालें, फैलाएं और इसे अच्छी तरह से दोनों तरफ से पका लें। 

Image credits: social media
Hindi

पालक चीला

एक बाउल में बेसन, पालक, प्याज, हल्दी और नमक मिला लें। चिकना घोल बनाने के लिए पानी डालें। बैटर को गर्म तवे पर डालें, फैलाएं और दोनों तरफ से क्रिस्पी होने तक पकाएं। 

Image credits: social media
Hindi

मिक्स वेज चीला

बेसन, प्याज, आलू, गाजर, मटर, बींस, हरा धनिया और नमक मिलाएं। एक चिकना घोल बनाने के लिए धीरे से पानी डालें। बैटर को गर्म तवे पर डालें, पतला फैलाएं और दोनों तरफ से सेंक लें। 

Image credits: social media
Hindi

टमाटर चीला

एक बाउल में बेसन, कटे टमाटर, प्याज, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिला लें और एक बैटर तैयार करें। इसे गर्म तवे पर डालें, फैलाएं और दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं। 

Image credits: social media

धड़ल्ले से बिक रहा नकली लहसुन, इस तरह करें Real or Fake की पहचान

मोटी मलाई जमाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स, मिलेगा बढ़िया रिजल्ट

पेट की चर्बी गलाने रोज करें इस फल का सेवन, बनाएं स्मूदी से सलाद तक

परात में आटा चिपकने से हैं परेशान? ये ट्रिक्स करेंगी मदद