Hindi

धड़ल्ले से बिक रहा नकली लहसुन, इस तरह करें Real or Fake की पहचान

Hindi

असली लहसुन की बनावट

असली लहसुन का आकार असामान्य और नेचुरल होता है और इसकी परत हल्की पतली होती है। इसके सिरे पर बालों वाली जड जुड़ी हुई रहती है।

Image credits: Freepik
Hindi

नकली लहसुन की बनावट

नकली लहसुन का आकार एक समान हो सकता है। इसकी कलियां चिकनी दिख सकती हैं और ऊपर सिरे पर जड़ों का हिस्सा भी गायब हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

गंध से करें पहचान

असली लहसुन में एक तेज और तीखी गंध होती है, जबकि नकली लहसुन में हल्की और लगभग ना के बराबर गंध हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

स्वाद से करें पहचान

असली लहसुन को जब कुचला या काटा जाता है, तो इसका स्वाद तीखा तेज और मसालेदार होता है, जबकि नकली लहसुन के स्वाद में तीखापन कम होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

वजन से करें पहचान

असली लहसुन वजन में थोड़ा भारी होता है, जबकि नकली लहसुन हल्का महसूस हो सकता है। ऐसे में आप बाजार से भारी दिखने वाले लहसुन ही खरीदें।

Image credits: Freepik
Hindi

बनावट से करें पहचान

असली लहसुन को छूने पर यह कड़क और सख्त महसूस होता है, जबकि नकली लहसुन नरम और स्पंजी महसूस हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पानी से करें पहचान

जब आप असली लहसुन को पानी में डुबोते हैं तो इसे डूब जाना चाहिए, जबकि हल्का और मुलायम होने के कारण नकली लहसुन पानी पर तैर सकता है। 

Image Credits: Freepik