लड्डू गोपाल की छठी पर लगाएं ये खास भोग, बरसेगी कान्हा की कृपा
Hindi

लड्डू गोपाल की छठी पर लगाएं ये खास भोग, बरसेगी कान्हा की कृपा

कब है लड्डू गोपाल की छठी
Hindi

कब है लड्डू गोपाल की छठी

जन्माष्टमी के 6 दिन बाद बाल गोपाल की छठी मनाई जाती है, जो इस बार 1 सितंबर 2024, रविवार के दिन मनाई जाएगी।

Image credits: freepik
क्यों मनाया जाता है छठी का त्योहार
Hindi

क्यों मनाया जाता है छठी का त्योहार

श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बाद उनकी छठी के दिन षष्ठी देवी का पूजन किया जाता है। ऐसा करने से घर के बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और घर में पुत्र धन की प्राप्ति होती है।

Image credits: Instagram
माखन मिश्री का भोग
Hindi

माखन मिश्री का भोग

जन्माष्टमी की तरह लड्डू गोपाल की छठी के दिन भी उन्हें माखन मिश्री का भोग जरूर लगाया जाता है, क्योंकि बाल गोपाल को माखन खाना सबसे ज्यादा पसंद होता हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लड्डू गोपाल की छठी पर लगाएं ये भोग

लड्डू गोपाल की छठी के दिन कढ़ी चावल का भोग जरूर लगाया जाता है। आप घर में पकोड़ी वाली कढ़ी और सिंपल चावल बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

इस तरह बनाएं कढ़ी

लड्डू गोपाल की छठी के दिन कढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले दही या मट्ठा को अच्छी तरह से मथ लें। इसमें एक दो चम्मच बेसन मिलाएं और बिना गांठ वाला एक घोल तैयार कर लें।

Image credits: social media
Hindi

कढ़ी की पकोड़ी तैयार करें

दूसरी तरफ बेसन में नमक और हल्दी डालकर एक गाढ़ा घोल तैयार करें और उसके छोटे-छोटे भजिए डीप फ्राई करके इसे साइड में रख दें।

Image credits: social media
Hindi

कढ़ी को तड़का लगाएं

अब एक बड़े पतीले में एक चम्मच तेल, राई, मेथी दाना हल्दी डालकर दही और बेसन का मिश्रण डालें और लगातार चलाते हुए पकाएं। जब कढ़ी में उबाल आने लगे तो उसमें स्वाद अनुसार नमक मिलाएं।

Image credits: social media
Hindi

कढ़ी में डालें पकोड़ी

10-15 मिनट बाद जब कढ़ी अच्छी तरह से पक जाए, तो इसमें पकोड़ियों को डालें। ऊपर से एक तड़के के लिए पैन में घी, कड़ी पत्ता और सुखी लाल मिर्च डालकर तैयार कढ़ी पर तड़का डालें।

Image credits: social media

1-2 नहीं बल्कि इतने तरह के होते हैं नमक, जानें इसका इस्तेमाल और फायदे

दूध के साथ कभी न खाएं ये 7 फल, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

एक हफ्ते तक खराब नहीं होगी हरी धनिया, इन टिप्स की मदद से करें स्टोर

एक बार नाश्ते में बनाएं तो, ये हेल्दी और टेस्टी रागी इडली