Hindi

एक हफ्ते तक खराब नहीं होगी हरी धनिया, इन टिप्स की मदद से करें स्टोर

Hindi

घर पर कैसे स्टोर करें हरी धनिया

हरी धनिया का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। गार्निशिंग से लेकर चटनी तक का स्वाद इसके बिना अधूरा है लेकिन ये बहुत जल्दी खराब हो जाती है और इसे स्टोर करना मुश्किल हो जाता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हरी धनियों को फ्रेश रखने का तरीका

वहीं अगर आप भी बाजार जाकर बार-बार धनिया लाने से कतराती हैं तो कुछ हैक्स की मदद से इसे 7 दिनों तक बिल्कुल फ्रेश स्टोल कर सकती हैं तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेपर टॉवल का करें इस्तेमाल

हरी धनिया को स्टोर करने का सबसे सिंपल तरीका है पेपर टॉवल का यूज। सबसे पहले धनिया के धूल हटाकर धो लें। फिर पेपर टॉवर में लपेटे और पैककर फ्रिज में रख दें। इससे धनिया खराब नहीं होती।

Image credits: Pinterest
Hindi

कंटेनर में करें स्टोर

हरी धनियां को आप पेपर टॉवल के अलावा कंटेनर में भी स्टोर सकती हैं हालांकि इसे पेपर टॉवल में लपेट कर रखें। डिब्बे का मुंह अच्छे से बंद करें ताकि हवा न जाए। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पानी का जार आयेगा काम

पानी के जार में धनिया के तनों बराबर पानी डालकर इसे किसी गीले तौलिये से ढककर टाइट बंद करें और इसे फ्रिज में लगा दें। पत्तियों को फ्रेश रखने के लिए हर दो दिन में पानी चेंज करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हल्दी का पानी यूजफुल

धनिया साफ कर पानी के जार में हल्दी मिलाकर 30 मिनट के लिए भिगो दें। जब ये अच्छे से भीग तो इसे धुलकर सोख लें। दूसरे कंटेनर में पेपर टॉवल में लपेट कर रखें। फ्रिज में इसे स्टोर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सादे पानी में करें स्टोर

आप एक जार में धनिया के तनें तक पानी लें और धनिया डालें। ऊपर से जिक-जैक बैग लगाकर चेन थोड़ खुली छोड़ दें ताकि हवा पास हो। बस इसे फ्रिज में स्टोर करें। 

Image Credits: Pinterest