Nutritionist के बताए ये 7 Foods, पीरियड्स के दर्द को कर देंगे छूमंतर
Food Aug 28 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:freepik
Hindi
रागी लड्डू
न्यूट्रीशनिस्ट रुजिता दिवाकर ने पीरियड्स के दर्द को कम करने के लिए कुछ फूड्स खाने की सलाह दी है। आप पीरियड्स में कैल्शियम, आयरन, असेंशियल अमीनो एसिड युक्त रागी लड्डू खा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मूंगफली
विटामिन बी 6, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट युक्त मूंगफली भी पीरियड्स के दर्द को कम करने में मदद करती है। पीरियड्स के दौरान एक मुट्ठी मूंगफली जरूर खाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रेश फ्रूट्स
आपको पीरियड्स के दर्द से छुटकारे के लिए सीजनल फ्रूट्स भी खाने चाहिए। फ्रूट्स में फाइबर्स के साथ ही विटामिन और मिनरल्स होते हैं। ये ब्लोटिंग की समस्या ठीक करते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
दही या छाछ
दही या फिर छाछ में विटामिन B के साथ ही फायदेमंद बैक्टीरिया होते हैं। हार्मोन की गड़बड़ी को ठीक करने में विटामिन B मदद करता है। वहीं प्रोबायोटिक्स पेट में उठ रही मरोड़ शांत करता है।
Image credits: social media
Hindi
आंवला
विटामिन सी युक्त आंवला शरीर की इंफ्लामेशन को कम करने में मदद करता है। साथ ही आयरन के अवशोषण को बढ़ाने का काम करती है।
Image credits: pinterest
Hindi
काली किशमिश
आप खाने में काली किशमिश, खजूर शामिल कर सकते हैं। इसमें पर्याप्त मात्रा में आयरन, फाइबर और फॉलिक एसिड होता है। जहां फाइबर डायजेशन अच्छा रखता है वहीं
Image credits: pinterest
Hindi
नींबू पानी
पीरियड्स के दौरान शरीर को हाइड्रेड रखने के लिए नींबू पानी जरूर पिएं। नींबू में पाए जाने वाले विटामिन सी शरीर की जलन को कम कर देता है।