Hindi

शिमला मिर्च आखिर फल है या सब्जी? बताओ तो जानें आप हैं होशियार!

Hindi

शिमला मिर्च सब्जी या फल?

आयदिन हर घर में शिमला मिर्ची खाई जाती है। कोई इसे सब्जी बनाकर खाता है तो कोई इसे सलाद के तौर खा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिमला मिर्च सब्जी है या फल?

Image credits: pexels
Hindi

शिमला मिर्च का सच

कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि शिमला मिर्च तकनीकी रूप से फल है, लेकिन इसे आमतौर पर सब्जी और मसाला दोनों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

फल क्या है?

दरअसल फल वो हिस्सा होता है जो पौधे के फूल से विकसित होता है और इसमें बीज होते हैं। 

Image credits: pexels
Hindi

कैसे फल हुई शिमला मिर्च?

इस हिसाब से शिमला मिर्च एक फल है क्योंकि यह पौधे के फूल से विकसित होती है और इसके अंदर बीज होते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

सब्जी क्या है?

वनस्पति शास्त्र के मुताबिक किसी पौधे के फूल में मौजूद अंडाणु (ओवरी) से विकसित होने वाले हिस्से को फल कहा जाता है जबकि जड़, तने और पत्तियों से विकसित हिस्से को सब्जी कहा जाता है। 

Image credits: pexels
Hindi

शिमला मिर्च का इस्तेमाल

आजकल शिमला मिर्च का इस्तेमाल सलाद, सब्जियों और अन्य फूड आइटम में किया जाता है। इसका स्वाद मीठा और हल्का होता है, जो इसे कई प्रकार के व्यंजनों में उपयुक्त बनाता है।

Image Credits: pexels