Hindi

जन्माष्टमी भोग से मजबूत बन जाएंगी हड्डियां, जानिए 7 Health Benefits

Hindi

लड्डू गोपाल का भोग है पोषण से भरा

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन एक नहीं बल्कि कृष्ण भगवान को कई तरह के भोग चढ़ाए जाते हैं। कृष्ण भगवान का  पसंदीदा भोग शरीर को कई फायदे पहुंचाता है।

Image credits: Getty
Hindi

पंचामृत

दूध, दहीं, घी, शहद, शक्कर से मिलाकर बनाया जाने वाला पंचामृत बोंस और मसल्स के लिए अमृत से कम नहीं होता है। पंचामृत पीते ही शरीर एनर्जी से भर जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

धनिया पंजीरी

जन्माष्टमी में धनिया पंजीरी बनाई जाती है। धनिया के बीज में विटामिन K होता है जो शरीर में ब्लड क्लॉटिंग को रोकने का काम करता है। साथ ही हड्डियां भी रिपेयर होती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मक्खन

मक्खन में विटामिन A होने के साथ ही विटामिन D, कैल्शियम पर्याप्त मात्रा में होता है। हड्डियों की मजबूती के साथ ही इम्यूनिटी को भी मक्खन बढ़ाता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मावा से बने पेड़े

शुद्ध मावे के पेड़े अगर घर में बनाकर खाए जाएं तो प्रोटीन मिलने के साथ ही शरीर को कैल्शियम की पर्याप्त मात्रा मिलती है। साथ ही विटामिन K ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है।

Image credits: pinterest
Hindi

मखाना

मखाने को न्यूट्रिएंट्स का पावरहाउस भी कहते हैं। कैल्शियम से भरपूर मखाना ब्लड में शुगर लेवल कंट्रोल रखता है। मखाने में एंटी एजिंग एजेंट भी होते हैं जो एजिंग को धीमा करती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

खीरा

कैलोरी में लो खीरा फाइबर से भरपूर होता है। शरीर को हाइड्रेड रखने के साथ ही एंटीऑक्सीडेंट्स युक्त खीरा शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालता है।

Image credits: social media

कहीं नकली लहसुन तो नहीं खा रहे आप? इन 7 तरीकों से करें पहचान

भारत के बाद इन 6 देशों में सबसे ज्यादा शाकाहारी, दूसरा नाम चौंका देगा

जन्माष्टमी 2024 पर बनाएं धनिया के बीज की स्वादिष्ट पंजीरी

चौधरानी से तीखे दिखेंगे ठाठ, पहनें Yuvika Chaudhary से 8 Salwar Suit