बिना दुपट्टा वाला स्टनिंग सूट कैरी करना चाहती हैं तो आप इस तरह का फ्लोरल प्रिंट कुर्ता-प्लाजो सेट चुनें। ऐसे पैटर्न हमेशा स्टाइलिश लगते हैं और ये आपको लोगों के हटकर लुक देते हैं।
प्रिंटेड वर्क वाले इस ग्रीन दुपट्टा के साथ ये सादा सिल्क सलवार सूट शानदार लग रहा है। युविका का ये लुक मेहंदी के दिन के लिए स्टाइल किया जा सकता है
मल्टी शेड प्रिंटेड फ्लोरलेंथ सलवार सूट किसी के भी लुक में जान डाल सकते हैं। इस आउटफिट के साथ आप बीडेड नेकलेस वियर कर लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।
युविका की तरह ऐसा गोटा वर्क शरारा सेट मेहमानों के बीच गॉर्जियस दिखने के लिए काफी हैं। आप इसे अनारकली पैटर्न में चुनें। इससे आपकी हाइट लंबी और आप पतली दिखेंगी।
युविका का ये प्लेन कलीदार ब्लैक सूट भी बेहतरीन चॉइस है। इसपर सिल्वर लाइनिंग वर्क है। ये लुक संगीत नाइट, कॉकटेल पार्टी या दिन के किसी भी फंक्शन के लिए अच्छा है।
युविका की तरह ऐसा लाल स्ट्रैपी कुर्ता और मैचिंग लेस लगा हुआ दुपट्टा किसी भी प्री वेडिंग फंक्शन पर अच्छा दिखता है। आप इसे कई मौकों पर वियर कर सकती हैं।
आजकल मार्केट में ऐसे ऑर्गेंजा फैब्रिक लॉन्ग सूट खूब ट्रेंड में हैं। इसके साथ आप सिंपल कलर का दुपट्टा मैच कर सकती हैं। इनका लुक बहुत कमाल आता है।