Hindi

चौधरानी से तीखे दिखेंगे ठाठ, पहनें Yuvika Chaudhary से 8 Salwar Suit

Hindi

फ्लोरल प्रिंट कुर्ता-प्लाजो

बिना दुपट्टा वाला स्टनिंग सूट कैरी करना चाहती हैं तो आप इस तरह का फ्लोरल प्रिंट कुर्ता-प्लाजो सेट चुनें। ऐसे पैटर्न हमेशा स्टाइलिश लगते हैं और ये आपको लोगों के हटकर लुक देते हैं। 

Image credits: Yuvika Chaudhary/instagram
Hindi

सादा सिल्क सलवार सूट

प्रिंटेड वर्क वाले इस ग्रीन दुपट्टा के साथ ये सादा सिल्क सलवार सूट शानदार लग रहा है। युविका का ये लुक मेहंदी के दिन के लिए स्टाइल किया जा सकता है

Image credits: Yuvika Chaudhary/instagram
Hindi

प्रिंटेड फ्लोरलेंथ सलवार सूट

मल्टी शेड प्रिंटेड फ्लोरलेंथ सलवार सूट किसी के भी लुक में जान डाल सकते हैं। इस आउटफिट के साथ आप बीडेड नेकलेस वियर कर लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।

Image credits: Yuvika Chaudhary/instagram
Hindi

गोटा वर्क अनारकली सूट

युविका की तरह ऐसा गोटा वर्क शरारा सेट मेहमानों के बीच गॉर्जियस दिखने के लिए काफी हैं। आप इसे अनारकली पैटर्न में चुनें। इससे आपकी हाइट लंबी और आप पतली दिखेंगी। 

Image credits: Yuvika Chaudhary/instagram
Hindi

कलीदार ब्लैक फ्रॉक सूट

युविका का ये प्लेन कलीदार ब्लैक सूट भी बेहतरीन चॉइस है। इसपर सिल्वर लाइनिंग वर्क है। ये लुक संगीत नाइट, कॉकटेल पार्टी या दिन के किसी भी फंक्शन के लिए अच्छा है।

Image credits: Yuvika Chaudhary/instagram
Hindi

पोल्का स्ट्रैपी कुर्ता सेट

युविका की तरह ऐसा लाल स्ट्रैपी कुर्ता और मैचिंग लेस लगा हुआ दुपट्टा किसी भी प्री वेडिंग फंक्शन पर अच्छा दिखता है। आप इसे कई मौकों पर वियर कर सकती हैं।

Image credits: Yuvika Chaudhary/instagram
Hindi

ऑर्गेंजा फैब्रिक लॉन्ग सूट

आजकल मार्केट में ऐसे ऑर्गेंजा फैब्रिक लॉन्ग सूट खूब ट्रेंड में हैं। इसके साथ आप सिंपल कलर का दुपट्टा मैच कर सकती हैं। इनका लुक बहुत कमाल आता है। 

Image credits: Yuvika Chaudhary/instagram

छोटी या बड़ी कौन सी इलायची होती है ज्यादा फायदेमंद

एक दो नहीं जम्मू कश्मीर में बनाई जाती है ये 6 तरह की डिफरेंट चाय

भाई चूम लेगा हाथ, जब राखी पर बनाकर खिलाएंगी मलाई लड्डू,नोट करें रेसिपी

रोटी-चावल को कितने दिन तक फ्रिज में रखना होता है सेफ