भाई चूम लेगा हाथ, जब राखी पर बनाकर खिलाएंगी मलाई लड्डू,नोट करें रेसिपी
Food Aug 17 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Getty
Hindi
19 को रक्षाबंधन
इस बार बहन अपने भाई की कलाई पर 19 अगस्त को राखी बांधेगी। इस मौके पर हम आपको मलाई की लड्डू की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसे राखी पर आप बनाकर भाई को खिला सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
मलाई की लड्डू बनाने के लिए सामाग्री
दूध: 1 लीटर (फुल क्रीम)
नींबू का रस: 2-3 चम्मच (या 1 कप दही)
चीनी: 1/2 कप
इलायची पाउडर: 1/2 चम्मच
केसर
काजू, बादाम और पिस्ता बारिक कटा हुआ
Image credits: social media
Hindi
छेना तैयार करना
मलाई लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले छेना बनाएं। एक बर्तन में दूध उबालें। जब यह उबलने लगे तो नींबू का रस डाले। दूध फट जाएगा और छेना (मलाई) और पानी अलग हो जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
छेने को छान लें
अब छेना को छानकर उसे पानी से धो लें ताकि नींबू का खट्टापन निकल जाए। छेना को अच्छे से निचोड़कर उसका पानी निकाल दें और उसे 30 मिनट के लिए लटका दें ताकि सारा पानी निकल जाए।
Image credits: social media
Hindi
छेना को मसलना
अब छेना को एक प्लेट में रखें और उसे अच्छे से मसलें ताकि वह मुलायम हो जाए और उसमें कोई दाने ना रहें।
Image credits: social media
Hindi
मलाई लड्डू बनाना
एक पैन में छेना और चीनी डालें और मध्यम आंच पर पकाएं। इसे तब तक पकाएं जब तक कि मिश्रण गाढ़ा होकर एकसार हो जाए और पैन के किनारे छोड़ने लगे।
Image credits: social media
Hindi
ड्राई फ्रूट्स डालें
अब इसमें इलायची पाउडर और केसर डालें और अच्छे से मिलाएं। इसमें कटे ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकते हैं। जब यह गुनगुना हो जाए तो इसके छोटे-छोटे लड्डू बनाएं और ड्राई फ्रूट्स से सजाएं।