Hindi

काजू से घर में बनाएं 7 Sweets, Raksha Bandhan से Janmashtami तक खाएं

Hindi

काजू से बनाएं 7 मिठाई

रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्टमी तक, काजू की मिठाइयों से घर में मिठास घोलें। लड्डू, बर्फी, रोल, कतली, चॉकलेट, हलवा और चिक्की से लेकर जानें 7 आसान काजू मिठाई रेसिपी।

Image credits: instagram
Hindi

काजू के लड्डू

काजू पाउडर, चीनी और घी से बने यह लड्डू छोटे साइज के होते हैं। इनमें कभी-कभी इलायची का स्वाद भी मिलाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

काजू पिस्ता बर्फी

इसमें काजू और पिस्ता का उपयोग किया जाता है। यह एक प्रकार की बर्फी होती है जिसे डायमंड आकार या फिर राउंड साइज में काटकर आप बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

काजू रोल

काजू कतली की तरह ही काजू रोल भी काजू और चीनी से बनता है, लेकिन इसे बेलनाकार रूप में बनाया जाता है। इसके अंदर भरने के लिए कभी-कभी पिस्ता, बादाम, या सूखे मेवे डाले जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

काजू कतली

यह सबसे फेमस काजू से बनी मिठाई है। इसे काजू, चीनी, और घी से बनाया जाता है और इसे पतले वर्गाकार टुकड़ों में काटा जाता है। इसके ऊपर चांदी का वर्क भी लगाया जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

काजू चॉकलेट

यह एक बच्चों की पसंदीदा मिठाई है जिसमें काजू और चॉकलेट को मिलाकर मिठाई बनाई जाती है। इसे बच्चों और युवाओं के बीच खासा पसंद किया जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

काजू हलवा

यह मिठाई काजू के पेस्ट, दूध, और घी से बनती है। इसे धीमी आंच पर पकाया जाता है और गाढ़ा कर लिया जाता है। आप इसे लंबे टाइम तक स्टोर करके भी रख सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

काजू चिक्की

चिक्की एक लोकप्रिय इंडियन स्नैक्स है। पारंपरिक रूप से इसे गुड़ या चीनी के साथ बनाया जाता है। गुड़ के साथ नट्स को पकाकर चिक्की बनाई जाती है और ये बहुत स्वादिष्ट लगती है। 

Image credits: social media

15 मिनट में बनाएं अंडा कबाब, मेहमान भी संडे डिनर पर चूम लेंगे आपके हाथ

कश्‍मीर के 10 Traditional Food चखे बिना न लौटे, जायका रह जाएगा अधूरा

मानसून में इन साग से कर लें तौबा, बॉडी के अंदर मचा सकता था उठल-पुथल

रक्षाबंधन पर भैया को खिलाएं सब्जी की मिठाई, उंगली चाटते रहेंगे सभी