मानसून में इन साग से कर लें तौबा, बॉडी के अंदर मचा सकता था उठल-पुथल
Food Aug 16 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
पालक (Spinach)
मानसून में पालक के पत्तों पर नमी और गंदगी की वजह से बैक्टीरिया और कीड़े पनप सकते हैं। जिसके खाने से फूड पॉइज़निंग, डायरिया, और पेट दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
Image credits: Social media
Hindi
बथुआ (Chenopodium)
बथुआ के पत्ते मानसून में कीड़ों और फंगस से प्रभावित हो सकते हैं, जिससे इसका सेवन सुरक्षित नहीं रहता। इसके खाने से एलर्जी, पेट में दर्द, और त्वचा पर खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
मेथी (Fenugreek)
मेथी के पत्ते भी नमी के कारण जल्दी खराब हो जाते हैं। इस मौसम में इनमें फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। मेथी खाने से पेट में गैस, अपच, और उल्टी की समस्या हो सकती है।
Image credits: social media
Hindi
सरसों का साग (Mustard Greens)
सरसों का साग भी मानसून में नमी के कारण खराब हो सकता है और इसमें कीड़े लग सकते हैं। इसे खाने से पेट में जलन, उल्टी और एसिडिटी हो सकती है।
Image credits: youtube
Hindi
सलाद के पत्ते (Lettuce)
सलाद के पत्ते मानसून में जल्दी खराब हो जाते हैं और इनमें बैक्टीरिया पनपने का खतरा रहता है। इसके खाने से फूड पॉइज़निंग और दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
मानसून में सब्जी को लेकर बरते सावधानी
किसी भी सब्ज़ी को अच्छी तरह धोकर और साफ कर ही इस्तेमाल करें। कच्ची सब्ज़ियों के बजाय पका हुआ खाना ज्यादा सुरक्षित होता है।