रक्षाबंधन पर भाइयों को खिलाएं सब्जी की मिठाई, उंगली चाटते रहेंगे सभी
Food Aug 15 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:faebook
Hindi
परवल की मिठाई की सामग्री
परवल : 10-12, चीनी: 1 ½ कप, पानी: 2 कप , खोया : 1 कप, पिसी चीनी: 2-3 बड़े चम्मच, इलायची पाउडर: 1/2 चम्मच, कटे हुए मेवे (बादाम, पिस्ता, काजू), घी: 1 बड़ा चम्मच
Image credits: Wikipedia
Hindi
परवल तैयार करें
परवलों को अच्छी तरह धो लीजिए। छिलके को हल्के से छीलें, रंग के लिए कुछ हरी स्किन रहने दें। परवलों को लंबाई में चीरा लगाएं और बीच में खोखला करते हुए बीज निकाल दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
परवल को उबालें
एक बर्तन में पानी उबाल लें। परवल डालें और उन्हें तब तक उबालें जब तक कि वे थोड़े नरम न हो जाएं। फिर परवलों को छान कर अलग रखें।
Image credits: social media
Hindi
चीनी की चाशनी बनाएं
दूसरे पैन में चीनी और पानी डालें। इसे तब तक गर्म करें जब तक कि चीनी पूरी तरह से घुल न जाए और एक तार की चाशनी न बन जाए। आप चाशनी में ग्रीन फूड कलर भी मिला सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
चाशनी में परवल को डालें
उबले हुए परवलों को चाशनी में डालें और लगभग 20-30 मिनट तक चाशनी में डूबे रहने दें। आंच बंद कर दें और परवलों को चाशनी में तब तक भिगोने दें जब तक वे मिठास सोख न लें।
Image credits: social media
Hindi
स्टफिंग तैयार करें
एक पैन में घी गर्म करें और उसमें खोया डालें और तब तक पकाएं जब तक वह सुनहरा न हो जाए और अच्छी खुशबू न आने लगे। इसमें पिसी चीनी, इलायची पाउडर और कटे हुए मेवे मिलाएं।
Image credits: social media
Hindi
परवल में स्टफिंग करें
एक बार जब खोया स्टफिंग ठंडी हो जाए, तो चाशनी में भिगोए हुए परवल में खोया भरें। ध्यान रखें कि ये टूटे ना।
Image credits: social media
Hindi
सर्व करें परवल की मिठाई
भरवां परवलों को सर्विंग डिश में रखें। कटे हुए मेवे या चांदी के वर्क से सजाएं। आप इसे रेफ्रिजरेटर में कुछ दिनों तक स्टोर भी कर सकते हैं।