Hindi

Independence Day 2024: PM Modi के 11 साल के Iconic Turbans फैशन

Hindi

2024-राजस्थानी पगड़ी

पीएम मोदी इस 78वें स्वतंत्रता दिवस पर केसरी, हरे और पीले रंग की राजस्थानी पगड़ी में नजर आए।पीएम मोदी ने व्हाइट कुर्ता-पाजयजामा और नीले रंग का जैकेट पहन 11वीं बार ध्वजारोहण किया।

Image credits: x.com/narendramodi
Hindi

2014- जोधपुरी बंधेज पगड़ी

प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले स्वतंत्रता दिवस संबोधन पर नरेंद्र मोदी ने शाइनी हरे और लाल रंग की जोधपुरी बंधेज पगड़ी चुनी थी। वाइट कुर्ता-पजामा पर जो कि बहुत कमाल लगी थी।

Image credits: social media
Hindi

2015- क्रिस क्रॉस येलो पगड़ी

इस साल की पगड़ी का बेस कलर पीला था। इसपर उसी रंग के साथ लाल और हरी अलग-अलग शेड की क्रॉस-क्रॉस लाइने थीं। साथ ही कुर्ते-पजामा को मोदी जैकेट के साथ पहनकर लुक को पूरा किया था।

Image credits: social media
Hindi

2016- टाई एंड डाई लहरिया पगड़ी

इस साल प्रधानमंत्री ने गुलाबी और पीले रंग की टाई और डाई पगड़ी पहनी थी। सॉफ्ट फैब्रिक ने मोदी के लुक को बाकी सभी से अलग बना दिया। साथ में उन्होंने चेक वाला सफेद कुर्ता पहना था।

Image credits: social media
Hindi

2017- येलो-लाल गोटा लाइन पगड़ी

इस साल मिक्स लाल और पीले कलर की टेल पगड़ी चुनी थी। जिस पर चारों ओर क्रॉस-क्रॉस गोल्डन गोटा लाइनें थीं। साथ में ट्रेडमार्क बेज हाफ स्लीव बंदगला कुर्ते के साथ लुक को पूरा किया था।

Image credits: Social media
Hindi

2018- भगवा पगड़ी

इस भगवा पगड़ी में शेडेड लाल रंग का भी एक छटा था और इसकी लंबी टेल प्रधानमंत्री के टखने तक फैली हुई थी। सिग्नेचर टाइट चूड़ीदार और फुल आस्तीन वाले कुर्ते ने लुक को और भी निखार दिया।

Image credits: social media
Hindi

2019- बहुरंगी कलरफुल पगड़ी

लाल किले पर उनका पहनावा एक परंपरा बन चुका है। इस साल पीले, लाल, हरे और नारंगी कलर की बहुरंगी पगड़ी उन्होंने चुनी थी। साथ में सेम पैटर्न वाला स्टोल भी पहना था।

Image credits: social media
Hindi

2020- भगवा और क्रीम पगड़ी

इस साल भगवा और क्रीम रंग का हेडगियर पहना था। 'साफा' को हाफ स्लीव ऑफ व्हाइट कुर्ता और फिटेड चूड़ीदार के साथ पहना था। साथ में केसरिया बॉर्डर वाला सफेद दुपट्टा लिया था।

Image credits: social media
Hindi

2021- सेफ्रॉन कलर तरबान

अपने 8वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम मोदी ने फिर भगवा पगड़ी पहनना चुना था। प्रधानमंत्री ने पारंपरिक चूड़ीदार कुर्ता-पजामा, नीली जैकेट और सेफ्रॉन कलर तरबान पहना था।

Image credits: social media
Hindi

2022- नेशनल फ्लैग पगड़ी

लाल किले से अपना नौवां भाषण देते हुए, पीएम मोदी ने अपने सिर पर राष्ट्रीय ध्वज का साफा पहनकर एक अलग पहचान बनाई थी। उनके सफेद साफा पर तिरंगे की आकृतियां बनी थीं।

Image credits: social media
Hindi

2023- राजस्थानी मल्टी कलर पगड़ी

77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने एक जीवंत राजस्थानी शैली की पगड़ी चुनी थी, जिसमें एक लंबी टेल थी। यह मल्टी कलर पगड़ी प्रधानमंत्री ऑफ-व्हाइट कुर्ता सेट पर खूब जची थी।

Image Credits: social media