Hindi

15 मिनट में बनाएं अंडा कबाब, मेहमान भी संडे डिनर पर चूम लेंगे आपके हाथ

Hindi

अंडा कबाब जरूर आजमाएं

अगर आप इस संडे मेहमानों को कुछ अलग स्नैक्स बनाकर खिलाना चाहते हैं तो आपको अंडा कबाब जरूर आजमाना चाहिए। ये इन दिनों पार्टियों में स्टार्टर के रूप में खूब परोसा जा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

अंडा कबाब की सामग्री

कम से कम आप 6 अंडों के साथ इसे बनाएं। इसके लिए अंडे के अलावा कटा हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर, 1 चम्मच गरम मसाला, 1/2 कप पानी, नमक आवश्यकतानुसार रखें। 

Image credits: social media
Hindi

कबाब की कोटिंग का सामान

अंडे के साथ आपको कोटिंग के लिए 150 ग्राम बेसन, 1 बारीक कटा प्याज, चम्मच पिसी हुई काली मिर्च, 1 कप ब्रेडक्रम्ब्स और रिफाइंड तेल लेना होगा। 

Image credits: social media
Hindi

अंडे का बेस करें तैयार

अंडे को पहले उबल लें और फिर उबले हुए अंडों को एक बड़े कटोरे में कद्दूकस कर लें। इसमें ब्रेड क्रम्ब्स और तेल को छोड़कर बाकी सभी सामग्री डाल हाथों से अच्छी तरह मिला लें।

Image credits: instagram
Hindi

छोटे-छोटे कबाब बनाएं

मिश्रण में एक बार में 1-2 बड़े चम्मच ही पानी डालकर अच्छे से इसे मिलाएं। अब मिश्रण को छोटे-छोटे कबाब का आकार दें। फिर कबाब को ब्रेडक्रंब में डुबोकर अच्छी तरह से कोट कर लें।

Image credits: social media
Hindi

सुनहरा होने तक कबाब पकाएं

अब गहरे पैन में तेल गर्म करें और कबाब को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक धीमी आंच पर पकाएं। इसके बाद अंडे के कबाब को अब्सॉर्बेंट पेपर पर निकाल लें।

Image credits: social media
Hindi

गरमागरम परोसें

मेहमानें को प्याज के छल्ले और चटनी के साथ गरमागरम परोसें। इस डिश को खाने के बाद मेहमान भी आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकेंगे।

Image credits: social media

कश्‍मीर के 10 Traditional Food चखे बिना न लौटे, जायका रह जाएगा अधूरा

मानसून में इन साग से कर लें तौबा, बॉडी के अंदर मचा सकता था उठल-पुथल

रक्षाबंधन पर भैया को खिलाएं सब्जी की मिठाई, उंगली चाटते रहेंगे सभी

Independence Day 2024: PM Modi के 10 साल के Iconic Turbans फैशन