Hindi

रोटी-चावल को कितने दिन तक फ्रिज में रखना होता है सेफ

Hindi

बचा हुआ खाना फ्रिज में स्टोर करना कितना सही

इन दिनों बचा हुआ खाना लोग फ्रिज में स्टोर करने लगे हैं। सब्जी-फल के साथ-साथ पके हुए खाने को रखना कितना सही है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Image credits: social media
Hindi

ज्यादा दिन तक फ्रिज में खाना रखना क्या सुरक्षित है

अक्सर हम बचे हुए खाना जैसे रोटी, चावल, दाल या सब्जी को फ्रिज में स्टोर कर देते हैं। जो कई दिनों तक उसमे रहते हैं। लेकिन तय वक्त के बाद ऐसा खाना खाने से बीमारी हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

फ्रिज में बढ़ सकते हैं बैक्टीरिया

कच्चा और पका खाना फ्रिज में एक साथ रखने से बैक्टीरिया पनप सकते हैं। जिसकी वजह से पका हुआ भोजन खराब हो सकता है। इसलिए इसे कम दिनों में खा लेना जरूरी है।

Image credits: freepik
Hindi

चावल को इतने दिन तक रखें फ्रिज में

वैसे तो हेल्दी डाइट वही होता है जिसे तुरंत बनाया जाए और खा लिया जाए। लेकिन अगर ज्यादा चावल बन जाता है तो फ्रिज में सिर्फ 2 दिन तक स्टोर करें। 

Image credits: social media
Hindi

रोटी को फ्रिज में सुरक्षित रखने की तय सीमा

गरम गरम रोटी ज्यादा हेल्दी माना गया है। लेकिन अगर आप इसे फ्रिज में रखते हैं तो 2-3 दिन के भीतर इस्तेमाल कर लें। नहीं तो इसपर फफूंद या बैक्टीरिया लग सकता है।

Image credits: social media
Hindi

सब्जी

पकी हुई सब्जी को आप फ्रिज में स्टोर करें। लेकिन बस दो दिनों के लिए । इसे ज्यादा दिन रखने से ना सिर्फ पौष्टिकता खत्म हो जाती है, बल्कि यह आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

दाल

दाल को भी ज्यादा दिन फ्रिज में नहीं स्टोर करना चाहिए। दो दिन के अंदर इसे खा लें नहीं तो फिर फेंक दे। ज्यादा दिन बाद इसे खाने से पेट में गैस की समस्या हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

कटे हुए फल

कटे हुए फल को आप फ्रिज में एक दिन ही रखें। ज्यादा दिन रखने से यह खराब हो जाता है। सेब को तो 4 घंटे के अंदर ही खा लें। नहीं तो ये काला पड़ जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

खाना रखते वक्त रखें ये सावधानी

फ्रिज में रखने से पहले रोटी और चावल को अच्छी तरह ठंडा कर लें। खाने को एयरटाइट कंटेनर में ही स्टोर करें। फ्रिज का तापमान 4°C (40°F) या उससे कम रखें।

Image Credits: freepik