Hindi

एक दो नहीं जम्मू कश्मीर में बनाई जाती है ये 6 तरह की डिफरेंट चाय

Hindi

कहवा

कहवा ट्रेडिशनल कश्मीरी चाय है, जो बिना दूध के बनाई जाती है। यह हरी चाय होती है, जिसमें दालचीनी, इलायची,  केसर डाला जाता है। सर्दियों में इसमें ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स भी डालते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

नून चाय

नून चाय एक लद्दाखी और कश्मीरी चाय है, जो नमकीन चाय होती है। इसमें चाय पत्ती, पानी और थोड़ा सा नमक डाला जाता है। ये चाय आमतौर पर दिन में खाने के साथ पी जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

पिंक टी

पिंक टी या गुलाबी चाय भी कश्मीर की एक फेमस चाय है, जो गुलाब की पंखुड़ियां दूध और थोड़ी सी चाय पत्ती के साथ बनाई जाती है।

Image credits: social media
Hindi

मसाला चाय

जम्मू कश्मीर की मसाला चाय सिंपल मसाला चाय से बहुत अलग होती है। इसमें कश्मीरी मसाले जैसे- दालचीनी, बड़ी इलायची, छोटी इलायची, केसर आदि चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। 

Image credits: freepik
Hindi

केसर चाय

केसर चाय पानी में केसर को उबालकर बनाई जाती है, जो सेहत के लिहाज से भी बहुत फायदेमंद होती है और ठंड के दौरान इसे खूब पिया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

लेह चाय

जम्मू कश्मीर और लेह लद्दाख की ट्रेडिशनल चाय जिसे लेह चाय कहा जाता है। यह चाय की पत्ती, नमक और पानी के साथ बनाई जाती है। कुछ लोग इसमें दूध का इस्तेमाल भी करते हैं

Image Credits: social media